Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: अगर आप 10वीं पास भी नहीं हैं और सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां, 7वीं पास और 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए झारखंड में सरकारी नौकरी करने का बेहतरीन मौका है.
दरअसल, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, धनवाद ने होमगार्ड के हजारों पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. लेकिन जल्द ही 21 फरवरी से इसकी प्रक्रिया शुरू होने वाली है. ऐसे में आवेदन करने से पहले नीचे दी गई वैकेंसी डिटेल को चेक जरूर कर लें.
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023- पदों का विवरण
इस भर्ती (Jharkhand Home Guard Recruitment 2023) प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1,478 रिक्त पदों को भरा जायेगा. इसमें से ग्रामीण होम गार्ड के 638 पद और शहरी होम गार्ड के 840 पद को भरा जायेगा. इसमें महिला कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 50 फीसदी सीटें रिजर्व की गई हैं.
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023- जरूरी तारीख
इस नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी से लेकर 17 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023- शैक्षणिक योग्यता
ग्रामीण होम गार्ड पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 7वीं पास की डिग्री होनी चाहिए. जबकि शहरी होम गार्ड के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की डिग्री होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023- आयु सीमा
न्यूनतम आयु- 19 वर्ष
अधिकतम आयु- 40 वर्ष
नोट- आयु सीमा (जन्म तिथि दिनांक - 01 जनवरी 1983 से 21 दिसंबर 2003 के बीच) ही होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः 10वीं पास युवाओं के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023- कहां से करे आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Dhanbad.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments