
BPL Card Update: पिछले कुछ दिनों से लोगों के फोन पर राशन कार्ड को लेकर एक मैसेज आ रहा है, जो तेजी के साथ सोशल वायरल भी हो रहा है, जिसमें बीपीएल राशन कार्ड की लिस्ट (Ration Card List) में से नाम कटवाने को लेकर लिखा आ रहा है. अगर ये मैसेज आपके पास भी आया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क जरूर हो जाएं. दरअसल, हरियाणा सरकार ने फर्जी बीपीएल कार्ड धारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है.
सरकार का साफ कहना है कि जिनकी सालाना आय तय सीमा से ज्यादा है, वे खुद ही अपना नाम सूची से हटवा लें, नहीं तो 20 अप्रैल के बाद FIR के लिए तैयार रहें.
बीपीएल राशन कार्ड की लिस्ट से हटाए गए 1609 नाम
हरियाणा में फिलहाल करीब 51.96 लाख परिवार बीपीएल लिस्ट (BPL List 2025) में शामिल हैं, जिनमें से 1609 परिवारों के नाम अब तक हटाए जा चुके हैं. सरकार ने सभी बीपीएल कार्ड धारकों को अपनी आय की जानकारी अपडेट करने के लिए मैसेज भेजे हैं. खासतौर से उन लोगों को जिन्होंने गलत जानकारी देकर बीपीएल कार्ड बनवा लिया है.
सरकार की चेतावनी
20 अप्रैल के बाद अगर कोई व्यक्ति गलत जानकारी देकर बीपीएल लिस्ट में पाया गया तो FIR दर्ज की जाएगी. इसलिए जिनकी आय तय सीमा से ज्यादा है, वे खुद ही लिस्ट से हट जाएं या अपनी जानकारी अपडेट करें.
सरकार के ये 5 सवाल, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे
अगर इन सवालों में से किसी एक का भी जवाब ‘हां’ है, तो हो जाइए सावधान:
- क्या आपकी सालाना पारिवारिक आय ₹1,80,000 से अधिक है?
- क्या आपके परिवार के पास कार या ट्रैक्टर है?
- क्या आपके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी (Government job) में है?
- क्या कोई सरकारी पेंशन ले रहा है?
- अगर इन सवालों का जवाब 'हां' है, तो आपको तुरंत अपनी इनकम जानकारी अपडेट करनी चाहिए.
क्या बीपीएल कार्ड सरेंडर करना होगा?
अभी तक सरकार की ओर से राशन कार्ड सरेंडर करने की कोई आधिकारिक चेतावनी नहीं दी गई है. फिलहाल केवल ‘मेरा परिवार-मेरी पहचान’ पोर्टल पर आय सही करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी अपडेट की गई जानकारी के आधार पर नई बीपीएल लिस्ट तैयार की जाएगी.
बीपीएल इनकम अपडेट करने की प्रक्रिया (Process to update BPL income)
- 'मेरा परिवार' पोर्टल पर जाएं
- अपनी PPP ID और OTP की मदद से लॉगिन करें
- परिवार की सारी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी
- यहां दिख रही इनकम और आपकी असली इनकम का मिलान करें
- अगर गड़बड़ी हो तो तुरंत सही इनकम दर्ज करें.
Share your comments