1. Home
  2. ख़बरें

हरियाणा सरकार ने दी किसानों को सौगात! खाते में जारी किए 116 करोड़ रुपये, यहां जाने पूरी खबर..

Crop Damage Compensation: हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों को राहत की खबर दी है और उनके बैंक खातों में 116 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी कर दी है. यहां जाने पूरी खबर..

KJ Staff
pm kisan
हरियाणा सरकार ने किसानों के बैंक खातों में 116 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की

हरियाणा के किसानों के चेहरे पर फिर से खुशियां लौटी हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों की फसल नुकसान की भरपाई के लिए बड़ी सौगात दी है और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीबन राज्य के 53,821 किसानों के बैंक खातों में 116 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की गई है और इस राशि को जारी इसलिए किया गया है ताकि बारिश में हुए किसानों के भारी नुकसान से उनको राहत मिल सकें. आगे जाने किस फसल पर कितना मुआवजा मिलेगा.

किस फसल पर कितना मिलेगा मुआवजा?

अगस्त से सितंबर के महीने में राज्य के किसानों को बारी बारिश का सामना करना पड़ा और जिसके चलते किसान भाइयों को काफी नुकसान उठाना पड़ा और भारी बारिश से खड़ी फसलें बर्बाद हो गई थी और कई जगहों पर पानी भरने से बाजरा, कपास, धान और गवार जैसी फसलें बुरी तरह प्रभावित हो चुकी थी. वहीं भारी नुकसान का आकलन करने के लिए ‘क्षतिपूर्ति पोर्टल’ खोला गया था और इस पोर्टल पर हजारों किसानों ने आवेदन किया.

वेरिफिकेशन होने के बाद सरकार ने सरकार ने 1 लाख 20 हजार 380 एकड़ कृषि भूमि पर वास्तविक नुकसान की पुष्टि करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा कदम उठाया और किसानों के खातों में जारी की मुआवजा राशि-

  • बाजरा के लिए: 35 करोड़ 29 लाख रुपये

  • कपास के लिए: 27 करोड़ 43 लाख रुपये

  • धान के लिए: 22 करोड़ 91 लाख रुपये

  • गवार के लिए: 14 करोड़ 10 लाख रुपये

किन किसानों को नही मिलेगा पैसा?

हरियाणा सरकार ने साथ ही यह फरमान भी जारी किया है कि जिन किसान भाइयों ने मुआवजे के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन नहीं किया है उन किसानों को इस राशि का लाभ नही मिल सकेंगा और तो और कुछ किसान ऐसे हैं जिन्होंने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन किया लेकिन समय सीमा के अनुसार दस्तावेज जमा नही करवाएं ऐसे किसानों की राशि में भी रुकावट आ सकती है.

इन तीन जिलों को हुआ भारी नुकसान

हरियाणा में अगस्त से सिंतबर के महीनों में इन तीन राज्यों को ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा जिसमें चरखी दादरी, हिसार, भिवानी शामिल थे.

वहीं सरकार ने इन तीनों जिलों में इतनी राशि का वितरण किया जो इस प्रकार है-

  • चरखी दादरी- 23 करोड़ 55 लाख रुपये

  • हिसार- 17 करोड़ 82 लाख रुपये

  • भिवानी-12 करोड़ 15 लाख रुपये

साथ ही सरकार अन्य जिलों में भी नुकसान के हिसाब से मुआवजा वितरण कर रही है.

पैसा नही आया तो क्या करें?

जिन किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन किया था और फिर भी उन लाभार्थी के खातों में यह राशि नही पहुंची है, तो घबराए नहीं और इन जगहों के माध्यम से बड़ी आसानी से ऐसी परेशानी का हल निकाल सकते हैं इस प्रकार-

  1. पहले किसान कॉल सेंटर पर इन नंबर 1800-180-2117, 1800-180-2060 से संपर्क करें.

  2. दूसरा विकल्प है क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जाकर लॉगइन कर स्टेटस जांचें.

  3. तीसरा विकल्प है मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन और भुगतान से जुड़ी सभी जानकारी चेक करें.

English Summary: Haryana government released compensation amount of Rs 116 crore in 53821 farmers Published on: 12 December 2025, 05:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News