1. Home
  2. ख़बरें

वादे पर खरे नहीं उतर रहे हैं आंदोलनकारी किसान, दिल्ली पुलिस के SHO पर हुआ तलवार से हमला

किसी भी लोकतांत्रिक देश में अपने विचारों को साझा करने हेतु आप आंदोलन, विरोध प्रदर्शन व हड़ताल जैसी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं.

सचिन कुमार
SHO Police
SHO Police

किसी भी लोकतांत्रिक देश में अपने विचारों को साझा करने हेतु आप आंदोलन, विरोध प्रदर्शन व हड़ताल जैसी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं. इसमें किसी को कोई एतराज़ नहीं होगा, लेकिन हमारे देश का संविधान आंदोलन के नाम पर हिंसा की इज़ाज़त कतई नहीं देता है. बता दें कि विगत मंगलवार को सिंद्धू बॉर्डर पर कुछ ऐसी ही हिंसक तस्वीरें देखने को मिली, जब आंदोलन में शामिल एक शख्स ने दिल्ली पुलिस के एसएसचो पर हमला कर दिया.

बता दें कि हमलावर की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है. वह मूलत: पंजाब से ताल्लुक रखता है, और विगत कई दिनों से कृषि कानूनों के विरोध में किसानों आंदोलन में शामिल  रहा था.  जिस एसएचओ पर हमला किया गया है, वह समयपुर बादली थाने में बतौर एसएचओ के पद पर कार्यरत हैं. फिलहाल, घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया है.

ऐसा रहा पूरा घटनाक्रम

यहां हम आपको बताते चलें कि हरप्रीत सिंह कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों के जत्थे में शामिल था, फिर एकाएक उसने हिंसक रुख अपनाते हुए दिल्ली पुलिस के एक जवान की कार छीन ली. इसके बाद जब पुलिसकर्मी ने उसका पीछा किया, तो वो मुकरबा चौक पर कार छोड़कर भाग गया, लेकिन इस बीच हरप्रीत ने तलवार से एसएचओ आशिष दूबे पर हमला कर दिया, जिससे उनकी गर्दन पर चोट लग गई.

कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में पुलिस

वहीं, अब पुलिस ने हरप्रीत सिंह के खिलाफ धारा 307 यानी हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का पूरा खाका तैयार कर चुकी है.

वादों पर खरे नहीं उतर रहे किसान नेता

 गौरतलब है कि इससे पहले भी किसान आंदोलन हिंसक रुख अख्तियार कर दिल्ली पुलिस के जवानों को अपने निशाने पर ले चुका है. याद दिला दें कि जब इस तरह की हिंसक घटनाएं घटी थी, तो किसान नेताओं ने यह विश्वास दिलाते हुए कहा था कि हमारी कोशिश रहेगी कि अब आंदोलन के नाम पर इस तरह की हिंसक गतिविधि नहीं हो, लेकिन इस हालिया स्थिति मद्देनजर लगता है कि किसान नेता अपने वादे पर खरे नहीं उतर रहे हैं.

English Summary: Harpreet singh involve in farmer protest attack on SHO with sword Published on: 17 February 2021, 04:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am सचिन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News