1. Home
  2. ख़बरें

Gujarat-Himachal Election Result 2022 Live : गुजरात में BJP को प्रचंड बहुमत, हिमाचल में कांग्रेस की वापसी

Gujarat-Himachal Election Result 2022 Live Updates: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. गुजरात में एग्जिट पोल में जहां भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. तो हिमाचल में एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है.

दिव्यांशु कुमार राव

Gujarat-Himachal Election Result 2022 Live Updates: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटों की गनती आज सुबह से शुरू हो चुकी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. मतगणना की शुरुआती रुझानों में गुजरात में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

4:40 बजे तक आए चुनाव आयोग के आकड़ो के मुताबिक गुजरात में बीजेपी ने 102 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 54 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि कांग्रेस पार्टी 8 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, 9 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को बढ़त हासिल है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने एक सीट पर जीत हासिल की है. आप 4 सीट, निदर्लीय 3 सीटों पर आगे हैं.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता में फिर वापसी हो रही है. कांग्रेस 32 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 7 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 18 सीटे जीत चुकी है वहीं 8 सीटों पर लीड कर रही है. 3 सीटों पर निदर्लीय प्रत्याशियों ने बढ़त बना रखी है.

दोपहर 2:45 तक चुनाव आयोग के आंकडों के मुताबिक गुजरात में बीजेपी 37 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं 119 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं कांग्रेस ने 2 सीटें जीती हैं और 15 सीटों पर बढ़त हासिल कर रखी है. आप 5 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

गुजरात में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. पार्टी अभी 158 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 40 सीटों पर आगे हो गई है. बीजेपी 25 और 3 सीट पर निर्दलीय आगे हैं. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव की जीत लगभग तय मानी जा रही है. वे 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. नतीजों के बीच अखिलेश यादव शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे हैं.

चुनाव आयोग के अधिकारिक आंकड़ो के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 39 सीटों पर बढ़त बना रखी  है. वहीं बीजेपी 26 सीटों पर आगे है. निर्दलीय 3 प्रत्याशियों को बढ़त हासिल है. गुजरात में बीजेपी फिर एक बार सत्ता में वापसी कर रही है. बीजेपी 154 विधानसभा सीटों पर आगे है. जबकि आम आदमी पार्टी 6 और समाजवादी पार्टी एक सीट पर पर आगे चल रही है. निर्दलीय प्रत्याशी 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

हिमाचल में कांग्रेस की वापसी

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. रुझानों में बीजेपी गुजरात में 150 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस को सिर्फ 18 सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर चल रही है. यहां कभी बीजेपी आगे हो रही है तो कभी कांग्रेस आगे निकल जा रही है. जबकि मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव आगे चल रही हैं. यूपी की रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भी सपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी गुजरात में 152 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर आगे है. वहीं, आम आदमी पार्टी अब सिर्फ 7 उम्मीदवार अपनी अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 5 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं.

हिमाचल प्रदेश में रुझानों में कांग्रेस फिर बहुमत के पार पहुंच गई है. यहां कांग्रेस पार्टी 35 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है. 4 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़त बना रखी है.

अबतक के चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक भाजपा गुजरात में बड़ी जीत दर्ज करती नजर आ रही है. बीजेपी 148 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, वहीं कांग्रेस 19 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि आम आदमी पार्टी ने 8 सीटों पर बढ़त हासिल कर रखी है. वहीं समाजवादी पार्टी ने भी एक सीट पर बढ़त हासिल की है और निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में अब तक की मतगणना में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी जहां 29 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 4 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं.

वहीं मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आगे चल रही है. जबकि विधानसभा की रामपुर और खतौली सीट पर सपा और आरएलडी (राष्ट्रीय लोक दल) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.     

ये भी पढ़े:Gujarat Election 2022: गुजरात में आखिरी चरण का मतदान जारी, पीएम मोदी ने आम नागरिक की तरह लाइन में लग कर किया वोट

भाजपा के लिए गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जहां अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है, तो वहीं कांग्रेस दोनों राज्यों में सत्ता में वापसी कर पार्टी को मजबूत करना चाहेगी. बता दें कि हिमाचल में 12 नवंबर को एक चरण में 68 सीटों पर मतदान हुआ था. तो वहीं, गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में 189 सीटों पर मतदान हुआ था. ऐसे में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किसकी सरकार बनने वाली है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा. लाइव अपडेट के लिए कृषि जागरण को पढ़ते रहिए...

हिमाचल प्रदेश और गुजरात के अलावा उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज ही हो रही है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी की सीट रिक्त हो गई थी. इसके साथ ही सपा नेता आज़म खान की सदस्यता रद्द होने की वजह से रामपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के खतौली विधानसभा सीट, ओडिशा की पद्मापुर सीट, राजस्थान की सरदारशहर सीट, बिहार की कुढ़नी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीटों के लिए भी आज मतगणना हो रही है.

मतगणना की प्रतीकात्मक तस्वीर
मतगणना की प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात में अब तक 182 सीटों पर रुझान सामने आए हैं. बीजेपी 149, कांग्रेस 24 और  आम आदमी पार्टी 8 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़त बना रखी है. 

अब तक हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों में से 65 पर रुझान आ गए हैं. कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी को 28 सीटों पर बढ़त मिली है. आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुला है. वहीं मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आगे चल रही हैं. बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज शाक्य पिछड़ गए हैं. 

English Summary: Gujarat Himachal Election Result 2022 Live Updates Published on: 08 December 2022, 10:01 AM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News