देश में आम आदमी पर महंगाई (Inflation) की मार दिन पर दिन और बढ़ती जा रही है. 18 जुलाई को जीएसटी काउंसिल की बैठक में सरकार ने फैसला लेते हुए जरूरत की तमाम चीजों पर जीएसटी (GST) की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है.
ये पहली बार है कि जब डिब्बाबंद दूध से बने प्रोडक्ट दही, लस्सी, पनीर, फ्लेवर्ड दूध,छाछ जैसे उत्पादों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि अब तक इन चीजों पर लगने वाली जीएसटी में छूट मिलती थी.
इसका असर अब आम आदमी की जेब पर भी पड़ने लगा है. जी हां देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी (Amul Dairy) ने अपने प्रोडक्टस की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. अमूल ने ये फैसला डिब्बाबंद डेयरी उत्पाद पर 5 फीसदी जीएसटी लागू किए जाने के बाद लिया है. अमूल के नए रेट सोमवार यानी 25 जुलाई से लागू हो जाएंगे. ऐसे में अब अमूल के पैक्ड दही, मट्ठा, फ्लेवर्ड दूध,छाछ सहित मिल्क प्रोडक्ट्स के नए रेट क्या है आइये जानते हैं.
जाने,अमूल के मिल्क प्रोडक्ट के नए दाम
अमूल ने दही के 200 ग्राम कप की कीमत में एक रुपये की बढ़ोत्तरी की है. इसके साथ ही अब ये 21 रुपये में मिलेगा. वहीं, दही का 400 ग्राम वाला कप अब 40 रुपये की जगह 42 रुपये में बिकेगा. इसके साथ ही अमूल का एक किलो का दही का पैकेट अब 65 रुपये की जगह 69 रुपये में मिलेगा. वहीं अमूल के 170ml के लस्सी के दाम में अब 1 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. अब इसकी कीमत 10 रुपये की जगह 11 रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें: New GST Rule : आटा, ब्रांडेड पनीर, दही, शहद से लेकर पैकेज्ड फूड होगा महंगा! पढ़े पूरी खबर
अमूल ने सबसे पहले अपने प्रोडक्ट के रेट बढ़ाने का फैसला किया है. अमूल के अलावा देश की अन्य 6 कंपनियों ने भी दूध से बने डिब्बाबंद उत्पादों के दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है.
Share your comments