सरकार ने गेहूं खरीद की तैयारी शुरू कर दी है और फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफ.सी.आई.) ने इसके लिए एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया है। जिसके लिए देशभर में 10000 नए खरीद सेंटर खोले जाएंगे। इस साल करीब 330 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। एफ.सी.आई. के पास 7.6 करोड़ टन गेहूं स्टोरेज की क्षमता है।
सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक एफ.सी.आई. यू.पी. में करीब 30 लाख टन गेहूं खरीदेगा। इसके लिए यू.पी. में करीब 5000 हजार नए सेंटर खोले जाएंगे। बता दें कि राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में सरकारी खरीद हो रही है।
Share your comments