मध्य प्रदेश सरकार प्याज को मुफ्त में लोगों को मुहैया कराने जा रही है। बता दें कि 3 लाख 28 हजार क्विंटल प्याज को लोगों को बांटने की तैयारी में है मध्यप्रदेश सरकार। यदि सरकार ऐसा करती है तो 100 करोड़ रुपए का घाटा हो सकता है। सरकार को बारिश और प्याज की अधिक मात्रा के होने के चलते ऐसा करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इस साल मई में प्याज के दामों में भारी गिरावट के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जून में किसानों से 6 रुपए किलो प्याज खरीदने की घोषणा करते हुए 10 लाख 4 हजार क्विंटल प्याज खरीदी थी। राज्य सरकार के पास प्याज को रखने के लिए गोदामों की कमी है जिसके चलते प्याज को सड़ने से बचाने के लिए ऐसा करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक इस साल मानसून में काफी प्याज सड़ भी चुकी है जिसकी वजह से सरकार मुफ्त में प्याज बांटने को मजबूर है।
सरकार बांटेगी मुफ्त में प्याज
मध्य प्रदेश सरकार प्याज को मुफ्त में लोगों को मुहैया कराने जा रही है। बता दें कि 3 लाख 28 हजार क्विंटल प्याज को लोगों को बांटने की तैयारी में है मध्यप्रदेश सरकार। यदि सरकार ऐसा करती है तो 100 करोड़ रुपए का घाटा हो सकता है। सरकार को बारिश और प्याज की अधिक मात्रा के होने के चलते ऐसा करना पड़ रहा है।
Share your comments