केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द ही एक बड़ा तोहफा मिल सकता है. दरअसल केंद्र सरकार ने जुलाई या अगस्त महीने में महंगाई भत्ता बढ़ने का फैसला लिया है. ऐसा होने पर कर्मचारियों के वेतन में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है. महंगाई भत्ते से जुड़े कुछ आंकड़े इस प्रकार हैं.
कैसे और कब मिलता है महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई महीने के दौरान खुदरा महंगाई (retail inflation) के आंकड़ों के आधार पर डीए और डीआर में संशोधन करती है और साथ ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला सरकार AICPI Index के आधार पर कर करती है.
कितना मिलेगा महंगाई भत्ता
सरकार इस बार महंगाई भत्ते में सीधे 5% की बढ़ोतरी (Dearness Allowance Hike) कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो महंगाई भत्ता 34 फीसद से बढ़कर 39 फीसद हो जाएगा जिसका सीधा लाभ केन्द्रीय कर्मचरियों को बढ़े हए वेतन के रूप में मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Bank Holidays: 2021 की अंतिम तारीख तक 11 दिन रहेंगे बैंक बंद, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट.
कितनी बढ़ सकती है सैलरी
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जून 2017 से 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का लाभ मिलता है. ऐसे में अगर डीए34% से बढ़कर 39% होता है, तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ना तय है. किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अगर 18,000 रुपये है, तो 34 फीसदी के हिसाब से उसका महंगाई भत्ता 6,120 रुपये बनता है. अब अगर ये 39% होता हे तो कर्मचारी को 7,020 रुपये का महंगाई भत्ता मिलेगा.
50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
केंद्र सरकार के इस फैसले का असर 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स पर होगा. जोरदार महंगाई के बीच ये बड़ी राहत साबित हो सकती है.
Share your comments