बिहार में किसानों के लिए भारत सरकार (Indian government) और राज्य सरकार अपने स्तर पर उनकी आर्थिक रूप से मदद करती रहती हैं. ताकि बिहार के किसान भाई आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकें.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के द्वारा समय-समय पर कई तरह की बेहतरीन योजनाएं बनाई जाती है. ताकि किसानों व पशुपालक स्कीम का लाभ प्राप्त कर अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकें ताकि सुचारू रूप से अपना जीवन यापन कर सकें. जानकारी के लिए बता दें कि हाल फिलहाल में बिहार सरकार ने छोटे व जरुरतमंद किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज यूनिट (टाइप -2) (Cold Storage Unit (Type-2)) को शुरू कर दिया है, जिसके तहत किसानों को उनकी आय में वृद्धि करने के लिए अनुदान दिया जाएगा.
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत मिलेगा लाभ
राज्य के किसानों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (Integrated Horticulture Development Mission Scheme) के तहत सब्सिडी की सुविधा प्राप्त होगी. दरअसल, इस योजना के तहत किसानों को कोल्ड स्टोरेज यूनिट (टाइप-2) के लिए अनुदान प्राप्त होगा. बताया जा रहा है कि इस स्टोरेज के लिए इकाई की लागत 10,000/MT तक होगी. इसके लिए सरकार से सहायतानुदान कम से कम 35 प्रतिशत तक मिलेगा.
इस संदर्भ में बिहार सरकार के द्वारा Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी गई है. ताकि किसान फैक खबरों से बच सके और अपने आप को सुरक्षित रख सकें.
कोल्ड स्टोरेज यूनिट (टाइप -2) स्थापित करने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को मिलेगी सब्सिडी योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन https://t.co/YMKKKvDvjT पर आवेदन कर सकते है।@KumarSarvjeet6 @SAgarwal_IAS @dralokghosh @abhitwittt @Agribih @AgriGoI pic.twitter.com/clIDkLmdhm
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) September 5, 2023
ऐसे करें कोल्ड स्टोरेज यूनिट (टाइप -2) के लिए आवेदन (How to apply for Cold Storage Unit (Type-2))
इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए बिहार के किसानों को उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा और वहां पर आपको एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा. जहां पर आपसे कुछ जरूरी जानकारी पूछी जाएगी.
ये भी पढ़ें: इस फूल की खेती करने पर मिलेगा 50% अनुदान, ऐसे करें अप्लाई
अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी तरह की परेशानी आती हैं, तो आप अपने नजदीकी कृषि विभाग केंद्र (Agriculture Department Center) में जाकर संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments