अच्छे दिन आएंगे यह बात तो साबित झारखंड में हो रही है, झारखंड सरकार ने झारखंड को एक के बाद एक सौगाते दी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांके स्थित गागी गांव में प्रखंड कृषि महोत्सव सहकृषि चैपाल के शुभारंभ के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा की मोदी सरकार ने जो 2022 तक किसानो की आय दोगुनी करने का वादा किया है. उस पर राज्य सरकार बहुत तेजी से काम कर रही है और इसी के चलते मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस साल के अंत तक राज्य की साढ़े बारह लाख किसानो को क्रेडिट कार्ड बांटे जायेंगे.
इसी के साथ झारखंड सरकार का कहना है कि 2022 तक लक्ष्य पूरा करने के लिए गांव-गांव तक अच्छी सड़क, सिंचाई और बेहतर बिजली सुविधा पहुंचाने का काम चल रहा है. इसी के साथ मुख्यमंत्री का कहना कि उन्होंने इस वर्ष 12.5 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने का लक्ष्य रखा था, जिसमें से 11.41 लाख किसानों का इसका लाभ दिया जा चुका है। दास ने कहा कि अगले साल जनवरी से किसानों के लिए अलग कृषि फीडर बनाने का काम शुरू होगा।
वर्षा
कृषि जागरण
Share your comments