किसानों के लिए सरकार ने खुशखबरी जारी की है. कृषि और बागवानी बीजों को किसानों तक आसानी से पहुंचाने के लिए सरकार ने एक नई पहल शुरू की है. केंद्रीय सरकार ने सरकारी ई मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल पर बीजों की 170 श्रेणियों को नया रूप देते हुए पेश किया है, जिसमें फसल के आगामी सीजन से पहले तैयार की गई किस्मों में लगभग 8,000 बीज किस्में शामिल हैं, जिन्हें देशभर में प्रसार के लिए केंद्रीय और राज्य सार्वजनिक उपक्रमों के साथ ही अन्य सरकारी निकायों द्वारा खरीदा जा सकता है.
राज्य बीज निगमों और अनुसंधान निकायों सहित हितधारकों के साथ परामर्श के बाद जीईएम पोर्टल पर बीज खरीद के लिए बीज श्रेणियां का ढांचा तैयार किया गया है. भारत सरकार के मौजूदा नियम और विनियमन तथा आवश्यक पैरामीटर शामिल होने से अधिकारियों के लिए खरीद की पूरी प्रक्रिया आसान हो गई है.
नई श्रेणियों की शुरुआत पोर्टल के माध्यम से श्रेणी आधारित खरीद को बढ़ावा देने के लिए जीईएम की व्यापक रणनीति का एक हिस्सा है. दक्षता पर जोर देने के साथ, बीजों की श्रेणी आधारित खरीद का उद्देश्य निविदा प्रक्रियाओं में लगने वाले समय को कम करना, सरकारी खरीद में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना और साथ ही देशभर में विक्रेताओं की भागीदारी को बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें: गांवों के सशक्तिकरण और आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा, स्थापित किए जाएंगे 4,740 डिजिटल इंडिया सामान्य सेवा केंद्र
इस संदर्भ में जीईएम की डिप्टी सीईओ रोली खरे ने कहा, "इन नई बीज श्रेणियों का लाभ उठाने और सरकारी निविदाओं में स्वतंत्र रूप से भाग लेने की प्रक्रिया के तहत हम विक्रेताओं को अपने प्रस्ताव भेजने के लिए आमंत्रित करते हैं. हम बीज निगमों और राज्य निकायों को भी गुणवत्ता वाले बीजों की लागत प्रभावी खरीद के लिए इन नई श्रेणियों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं."
Share your comments