Airtel 5G users: एयरटेल ने नए साल से पहले पर अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. जी हां, एयरटेल कंपनी अपने 5G सर्विस का धीरे-धीरे विस्तार कर रही है. इसके तहत अब एयरटेल ने दो और शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है.
दरअसल, अब टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपनी 5G सर्विस को जम्मू और श्रीनगर में भी उपलब्ध करवा दिया है. इसका मतलब ये है कि अब जम्मू और श्रीनगर के रहने वाले लोग भी एयरटेल के 5जी सर्विस का लुप्त उठा सकेंगे और तेज रफ्तार इंटरनेट का मजा ले पाएंगे. यहां आपको ये भी बता दें कि इसके लिए टेलीकॉम कंपनी एयरटेल कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं ले रही है यानी Airtel के यूजर्स को 4G सिम अपग्रेड करने की भी कोई जरूरत नहीं है.
एयरटेल ने जम्मू और श्रीनगर में अपनी 5जी सर्विस शुरू कर देश के कुल 10 शहरों में अपनी 5जी सर्विसस दे दी हैं. इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि साल 2024 के मार्च महीने तक देश के हर कोने में Airtel 5G की सर्विस उपलब्ध होगी.
एयरटेल 5जी सर्विस को फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, गुरुग्राम,पटना, लखनऊ, अहमदाबाद, शिमला, हैदराबाद, वाराणसी, सिलीगुड़ी, नागपुर, पानीपत, गुवाहाटी, विजाग, विशाखापत्तनम, इंफाल सहित कुछ दूसरे शहरों में इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप इन शहरों के निवासी हैं तो आप Airtel 5G का इस्तेमाल कर तेज इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः इन 50 शहरों में शुरू 5जी सर्विस, जानें आपका शहर इस लिस्ट में है या नहींं
बस इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करना पड़ेगा. इसके बाद अपने फोन के सेटिंग ऑप्शन में जाकर नेटवर्क सेटिंग ऑप्शन को क्लिक करना होगा और उसमें 5G सेटिंग का चुनाव करना होगा.
Share your comments