वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश ही नहीं बल्कि महाशक्ति कहे जाने वाले देशों की भी अर्थव्यवस्था बिगड़ चुकी है. यही कारण है की अब भारत के सभी राज्य इस आर्थिक तंगी में अपने राजस्व बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में टैक्स की बढ़ोतरी कर रहे हैं. इसी आर्थिक तंगी के बीच आन्ध्र प्रदेश की जगन रेड्डी सरकार ने शुक्रवार को किसानों के बैंक खातों में 5500 रुपए डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर के माध्यम से भेज दिए हैं. बता दें आन्ध्र प्रदेश में किसानों के लिए YSR रायथू भरोसा-पीएम किसान योजना चलाई जा रही है. इसी योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में पैसे भेजे गए हैं.
आन्ध्र प्रदेश के एक कृषि अधिकारी ने बताया की इस योजना का लाभ प्रदेश के 49 लाख किसानों को मिला है. किसानों के खातों में YSR रायथू भरोसा की पहली किस्त के रूप में 7,500 रुपए की भेजी जा चुकी है, इसमें 2,000-2,000 रुपये अप्रैल में ही किसानों के खातों में जमा करा दिए गए थे अब इस बार 5,500-5,500 रुपए जमा कराए गए है. अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को साल में 13,500 रुपए दिए जाते हैं. यह राशि किसानों के खातों में तीन चरणों में भेजी जाती है. पहली बार मई में किसानों को 7,500, दूसरी बार अक्टूबर में 4000 और मकर संक्रांति पर 2,000 रुपए किसानों के बैंक खातों में भेजे जाते हैं. बता इस योजना की पहली किस्त जमा कराने पर सरकार पर कुल 3,675 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आया है.
Share your comments