हर इंसान की इच्छा होती है कि उसे कोई भी चीज़ सस्ते दामों पर मिल सके और इसी के चलते आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. जी हां, अगर आप रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) बुक करना चाहते हैं और कुछ रुपये सस्ता खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के पॉकेट ऐप (Pocket App) को आजमा सकते हैं.
एलपीजी रिफिल बुकिंग पर 10% का कैशबैक (10% Cashback on LPG Refill Booking)
ICICI का यह ऐप आपके मोबाइल फोन में चलता है और इसे फोनपे, गूगल पे या पेटीएम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. यदि आपके पास भारत गैस, एचपी गैस या इंडेन जो भी सिलेंडर है. तो उसमें आपको रिफिल बुकिंग पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक का ऑफर मिल रहा है. यानी सिलेंडर की कीमत बुकिंग के बाद उसका 10% हिस्सा आपके खाते में वापस कर दिया जाएगा.
50 रुपये का मिलेगा डिस्काउंट (50 Rupees Discount)
इस हिसाब से आप 50 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में आईसीआईसीआई पॉकेट्स ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड करने के बाद आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं.
कैसे करें एलपीजी कैशबैक ऑफर में अप्लाई (How to apply for LPG cashback offer)
-
Cashback पाने के लिए अपने मोबाइल फोन पर ICICI Pocket App खोलें.
-
'रिचार्ज एंड पे बिल' सेक्शन में जाएं और 'पे बिल' पर क्लिक करें.
-
यहां आपको 'Choose Biller' लिखा दिखाई देगा जिसमें आपको 'More' लिखे ऑप्शन पर क्लिक करना है.
-
यहां आपको LPG का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना है.
-
इस पर क्लिक करते ही आपको एलजीपी के सर्विस प्रोवाइडर का नाम दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! LPG सिलेंडर सीधे इतने रुपये हुआ सस्ता, आम आदमी को मिली राहत
-
आप जिस कंपनी से इंडेन, भारत गैस या एचपी जैसी गैस लेंगे, उसका नाम सामने आएगा.
-
उस कंपनी का नाम चुनें जिसके आप ग्राहक हैं और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
-
यहां आपको सिलेंडर की बुकिंग राशि दिखाई देगी.
-
सिलेंडर की कीमत कितनी है, ये इसी से पता चलेगा.
-
फिर आपको यहां सिलेंडर की बुकिंग राशि का भुगतान करना होगा.
-
बुकिंग के बाद 10% कैशबैक इनाम प्राप्त करें जो आपके खाते में जमा हो जाता है.
यहां भी होगा फायदा (Will Benefit Here Too)
पॉकेट एप के जरिए गैस बुकिंग के अलावा 200 रुपये या इससे ज्यादा के बिल का भुगतान करने पर भी कैशबैक दिया जाएगा. इस ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए किसी प्रोमोकोड का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है.
Share your comments