1. Home
  2. ख़बरें

Gold Silver Price Today: धनतेरस से पहले खरीदारी का अच्छा मौका, सोने-चांदी के दामों में गिरावट, जानें क्या है आपके शहर का भाव

Gold Silver Price Today: फेस्टिव सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही. घरेलू और इंटरनेशनल दोनों बजारों में इनकी कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. ऐसे में इस दिवाली या धनतेरस लोगों के पास सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी करने का अच्छा मौका है. आइए जानेते हैं आपके शहर में सोने-चांदी की कीमतें कितनी हैं.

बृजेश चौहान
सोने-चांदी के भाव. (Pixabay)
सोने-चांदी के भाव. (Pixabay)

Gold-Silver Price: धनतेरस के मौके पर लोग परंपरागत रूप से सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी करते हैं. मान्यता है कि इससे धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. ऐसे में आम जनत के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बीते कुछ दिनों से लगातार सोने-चांदी के दामों में कमी देखी जा रही है. ऐसे में दिवाली और धनतेरस से पहले आम जनता के पास सोने-चांदी की बंपर खरीद करने का मौका है. ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं. अगर आप एक किसान हैं तो आपको बता दें कि गुरुवार (9 नवंबर 2023) को सोने-चांदी के दामों में फिर गिरावट दर्ज की गई है. देश के ज्यादातर शहरों में दोनों के भाव गिरावट के साथ खुले है. जहां एक ओर सोने का भाव गिरकर 60 हजार रुपये से नीचे चला गया है, तो वहीं चांदी का भाव भी 70,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली है.

सस्ता हुआ सोना

धनतेरस से पहले सोने के भाव में नरमी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 106 रुपये की गिरावट के साथ 59,903 रुपये के भाव पर खुला.खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 129 रुपये की गिरावट के साथ 59,8804 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. इस समय इसने 59,905 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 59,843 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया. मई महीने में सोने के भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के भाव गिरे

चांदी के भाव की शुरुआत भी नरमी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 600 रुपये की गिरावट के साथ 70,450 रुपये के भाव पर खुला. खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 747 रुपये की गिरावट के साथ 70,303 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. इस समय इसने 70,450 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,218 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।

यहां जानें अपने शहर का भाव

  • मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के रेट 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. चांदी के रेट 73,500 रुपये प्रति किलो पर हैं.

  • कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट के रेट 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चांदी के रेट 73,500 रुपये प्रति किलो पर हैं.

  • नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 56,250 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट के रेट 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चांदी के रेट 73,500 रुपये प्रति किलो पर हैं.

  • बेंगलुरु में 22 कैरेट सोने के रेट 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के रेट 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चांदी के रेट 73,000 रुपये प्रति किलो पर हैं.

  • हैदराबाद में 22 कैरेट सोने के रेट 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के रेट 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चांदी के रेट 76, 500 रुपये प्रति किलो पर हैं.

  • अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने के रेट 61,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के रेट 61,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चांदी के रेट 73,500 रुपये प्रति किलो पर हैं.

  • जयपुर में 22 कैरेट सोने के रेट 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट के रेट 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चांदी के रेट 73,500 रुपये प्रति किलो पर हैं.

  • लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चांदी के रेट 73,500 रुपये प्रति किलो पर हैं.

  • पटना में 22 कैरेट सोने के रेट 56,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट के रेट 61,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चांदी के रेट 73,500 रुपये प्रति किलो पर हैं.

  • चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने के रेट 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के रेट 61,350 प्रति 10 ग्राम पर हैं. चांदी के रेट 73,500 रुपये प्रति किलो पर हैं.

  • चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 56,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 24 कैरेट सोने के रेट 61,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. चांदी के रेट 76,500 रुपये प्रति किलो पर हैं.

English Summary: Gold silver price today on 9th November 2023 sone chandi ka rate know what is the price in your city Published on: 09 November 2023, 11:14 AM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News