1. Home
  2. ख़बरें

इतने अंक लाने पर छात्राओं को मिलेगा स्कूटी योजना का लाभ, पढ़ें पूरी डिटेल

अब प्रदेश में विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु वर्ग की छात्राओं को स्कूटी योजना का लाभ (Benefits of scooty scheme) पाने के लिए कम अंक लाने होंगे. इसके लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में शिथिलता दी गई.

लोकेश निरवाल
Benefits of Scooty Scheme
Benefits of Scooty Scheme

राजस्थान सरकार आए दिन राज्य की महिलाओं व लड़कियों के लिए अपने स्तर पर योजनाओं के तहत मदद करती रहती हैं. इसी कड़ी में राज्य की सरकार ने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना को शुरू किया था जिसमें छात्रों को उच्च माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने होते हैं. लेकिन इसमें अब सरकार ने बदलाव कर दिया है.

50 अंक लाने पर मिलेगा लाभ

राजस्थान सरकार ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि अब से प्रदेश में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत राज्य की उच्च माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक की जहां अब 50 अंक लाने पर स्कूटी दी जाएगी. जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि इस योजना के तहत विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु वर्ग की छात्राएं स्कूटी योजना की पात्र होंगी. योजना में छात्राओं की अंक में कटौती में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्राओं के प्राप्तांक सीमा में शिथिलता प्रदान कर प्राप्तांक में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं.

इस संदर्भ में CMO Rajasthan ने एक ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी है. ताकि जनता गलत खबर का शिकार न बन सकें.

78 प्राथमिक विघालय होंगे राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय में क्रमोन्नत

मुख्यमंत्री ने 78 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने की भी स्वीकृति दे दी है. बता दें कि गहलोत की इस स्वीकृति से इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को आठवीं कक्षा तक की शिक्षा सरलता से उपलब्ध होगी और साथ ही अन्य सुविधाएं भी छात्रों को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: सीएम योगी का निर्देश, हर नगर निगम में बनेगा इलेक्ट्रिक पशु शवदाह गृह

साथ ही प्रदेश के विविध श्रेणी के लगभग 117 राजकीय विद्यालयों को राजकीय महात्मा गांधी (English Medium) विद्यालय/राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित किया जाएगा.

English Summary: Girl students will be eligible in scooty scheme on 50% marks Published on: 21 August 2023, 05:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News