राजस्थान सरकार आए दिन राज्य की महिलाओं व लड़कियों के लिए अपने स्तर पर योजनाओं के तहत मदद करती रहती हैं. इसी कड़ी में राज्य की सरकार ने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना को शुरू किया था जिसमें छात्रों को उच्च माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने होते हैं. लेकिन इसमें अब सरकार ने बदलाव कर दिया है.
50 अंक लाने पर मिलेगा लाभ
राजस्थान सरकार ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि अब से प्रदेश में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत राज्य की उच्च माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक की जहां अब 50 अंक लाने पर स्कूटी दी जाएगी. जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि इस योजना के तहत विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु वर्ग की छात्राएं स्कूटी योजना की पात्र होंगी. योजना में छात्राओं की अंक में कटौती में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्राओं के प्राप्तांक सीमा में शिथिलता प्रदान कर प्राप्तांक में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं.
इस संदर्भ में CMO Rajasthan ने एक ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी है. ताकि जनता गलत खबर का शिकार न बन सकें.
राज्य सरकार ने विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु वर्ग की छात्राओं को स्कूटी प्राप्त करने के लिए पात्रता में राहत दी है। अब वे उच्च माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ही कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए पात्र होंगी। pic.twitter.com/yl9D9iHMLy
— CMO Rajasthan (@RajCMO) August 19, 2023
78 प्राथमिक विघालय होंगे राजकीय उच्च प्राथमिक विघालय में क्रमोन्नत
मुख्यमंत्री ने 78 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने की भी स्वीकृति दे दी है. बता दें कि गहलोत की इस स्वीकृति से इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को आठवीं कक्षा तक की शिक्षा सरलता से उपलब्ध होगी और साथ ही अन्य सुविधाएं भी छात्रों को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी का निर्देश, हर नगर निगम में बनेगा इलेक्ट्रिक पशु शवदाह गृह
मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 ने 78 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की है। श्री गहलोत की इस स्वीकृति से इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को आठवीं कक्षा तक की शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी। pic.twitter.com/X9Jyhn0y2J
— CMO Rajasthan (@RajCMO) August 21, 2023
प्रदेश के विविध श्रेणी के 117 राजकीय विद्यालयों को राजकीय महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय/राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। pic.twitter.com/YyCkvJwlKQ
— CMO Rajasthan (@RajCMO) August 20, 2023
साथ ही प्रदेश के विविध श्रेणी के लगभग 117 राजकीय विद्यालयों को राजकीय महात्मा गांधी (English Medium) विद्यालय/राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित किया जाएगा.
Share your comments