अगर आप अच्छे निवेश के साथ सुरक्षित भविष्य चाहते हैं, तो इसके लिए सावधि जमा (Fixed Deposits) एक अच्छा विकल्प होता है. आपकी सुविधा के अनुसार और आपके सुरक्षित भविष्य को नजर रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी बैंकों की जानकारी देने जा रहे हैं, जो तीन साल की FD पर 7 प्रतिशत तक की ब्याज देती हैं.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank)
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक को सबसे अच्छा ब्याज देने वाली बैंकों (Interest Paying Bank) में गिना जाता है. इस बैंक में तीन साल की FD पर 7% ब्याज (7% Interest On Three Year FD) की दर से ग्राहक को ब्याज मिलता है. इसका मतलब अगर आप तीन साल के लिए 1 लाख रुपये की FD करते हैं, तो आपको कम से कम 1.23 लाख रुपये रिटर्न प्राप्त होगा.
आरबीएल बैंक (RBL Bank)
वहीँ आरबीएल बैंक की बात करें, तो इस बैंक में तीन साल की FD पर 6.50% की दर से ब्याज मिलता है. यदि आप इस बैंक में अपना 1 लाख रूपए की एफडी करवाते हैं, तो इसमें आपको करीब 1.21 लाख रुपये प्राप्त होंगे.
इसे पढें -Post Office में 10,000 रुपये का निवेश करें, पाएं 16 लाख रुपये से अधिक, जानिए कैसे?
यस बैंक में भी तीन साल की FD पर 6.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इस बैंक में यदि आप तीन साल के लिए 1 लाख रुपये की FD करते हैं, तो FD का समय पूरा होने पर करीब 1.20 लाख रुपये वापस मिलेंगे.
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)
वहीँ इंडसइंड बैंक तीन साल की FD पर 6 % की दर से ब्याज देती है. अगर आप इस बैंक के साथ 1 लाख रुपये का FD में निवेश करते हैं, तो यह तीन साल में बढ़कर करीब 1.19 लाख रुपये हो जाएगा.
सीनियर सिटिजन को मिलता हैं ज्यादा ब्याज (Senior Citizens Get Higher Interest Rates)
इसके अलावा एक जरुरी नोट आप सभी के लिए है. यदि आप एफडी अपने किसी घर के बुजुर्ग व्यक्ति के लिए करते हैं, तो सभी बैंकों की जानकारी में बताया गया ब्याज ही मिलेगा.
Share your comments