राष्ट्रीय किसान महासंघ ने एक जून से 10 दिन का गांव में बंद का ऐलान किया है। इस दौरान गांवों से आवाह्न किया गया है कि वह शहरों को दूध व सब्जी की आपूर्ति नहीं करेंगे। इस प्रकार बंद में शामिल होने वाले किसान संगठन के नेताओं ने अपील की है कि इस बंद के दौरान गांव पूरी तरीके से शहर भेजे जाने वाले खाद्य एवं दूध आदि की आपूर्ति पर रोक लगाएंगें।
उल्लेखनीय है कि पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा भी प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगें। उन्होंने हाल ही में इस राष्ट्रीय किसान महासंघ में अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिस सिलसिले में सिन्हा का मानना है कि मोदी सरकार ने किसानों से किए वादों को पूरा नहीं किया है। चुनाव से पूर्व अपने घोषणापत्र में बीजेपी ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने में सरकार पूरी तरह विफल रही है।
इस बंद को लेकर चंडीगढ़ में योजना तैयार की जा रही है। इस बंद के दौरान मांग की जाएगी कि सरकार पूरी तरह से कर्जमाफी करे साथ ही लागत से 50 प्रतिशत अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करे।
Share your comments