1. Home
  2. ख़बरें

हैदराबाद में आज से G-20 Summit, किसानों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

हैदराबाद में आज से लेकर 17 जून तक कृषि एवं किसान कल्याण से जुड़े मुद्दों पर G-20 समिट आयोजित किया गया है. जिसमें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, वैश्विक संगठन जी-20 के सदस्य देशों के कृषि मंत्रियों एवं प्रतिनिधियों के साथ जैविक कृषि एवं प्राकृतिक खेती के विषय पर चर्चा की जाएगी.

लोकेश निरवाल
हैदराबाद में G-20 Summit का आयोजन
हैदराबाद में G-20 Summit का आयोजन

भारत इस साल 2023 में G-20 समिट की अध्यक्षता कर रहा है. जिसमें देश के विभिन्न शहरों में अलग-अलग तरह के विषयों पर जी-20 के सदस्य देशों के प्रतिनिधि विभिन्न बैठकों में भाग ले रहे हैं. अब हैदराबाद में आज से जी-20 बैठक शुरु हो गई है. जो 17 जून, 2023 तक चलेगी. इस दौरान कई बड़े नेता और अधिकारी बैठक में शामिल होंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस G-20 समिट में कृषि एवं किसान कल्याण सहित विभिन्न मुद्दों पर आयोजित होने वाले जी-20 बैठक में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी भाग लेंगे. आज केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बिहार के पूर्वांचल क्षेत्र का 7 दिवसीय दौरे पूरा करके हैदराबाद पहुंचे.

बैठक में इन विषयों पर होगी चर्चा

मिली जानकारी के मुताबिक, इस जी-20 बैठक में सदस्य देशों के कृषि मंत्री, कृषि वैज्ञानिक एवं अन्य प्रतिनिधि भाग लेंगे. बैठक में कृषि को लाभकारी क्षेत्र बनाने, जैविक व प्राकृतिक खेती (Organic and Natural Farming) को बढ़ावा देने, कृषि में तकनीकी नवाचारों के प्रयोग सहित किसानों की आय बढ़ाने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि हैदराबाद में आयोजित इस G-20 समिट में कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector at G-20 Summit) में नई तकनीकी को लेकर और अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी आपसी सहयोग व समन्वय की सहमति भी बनेगी.  

इस मौके पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले 9 साल के कार्यकाल में देश की कृषि क्षेत्र को लाभकारी बनाने और साथ ही किसान भाइयों की आय में बढ़ोतरी करने का लक्ष्य तय किया है. इसके अलावा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए सरकार ने विभिन्न कृषि हितैषी योजनाओं को भी लागू किया हुआ है जिसमें किसान शामिल होकर लाभ प्राप्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आज रात तक याद से कर लें ये काम वरना नहीं मिलेगी 14वीं किस्त

आज के समय में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi), एफपीओ एवं खेती में ड्रोन के प्रयोग जैसे क्रांतिकारी कदमों की दुनिया भर में सराहना की जा रही है.

English Summary: G-20 Summit in Hyderabad from today, important issues related to farmers will be discussed Published on: 15 June 2023, 01:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News