देश के किसानों को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. किसानों को सस्ती खाद उपलब्ध कराया जा सकें इसके लिए केंद्र सरकार इस साल 2.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के रामागुंडम में 9,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के दौरान इस बात की जानकारी दी. उन्होंने इस दौरान कहा कि बीते 8 सालों के दौरान लगभग 10 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं, ताकि देश के किसानों पर उर्वरकों के महंगे दामों का बोझ न पड़े.
किसानों पर 2.5 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय और बढ़ सके और उनकी फसल उत्पादन की लागत घटे, इसको लेकर बड़ी घोषणा की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को सस्ते दामों पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए इस साल 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी.
पीएम किसान योजना को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बड़ी बात
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर कहा कि इस योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी है.
ये भी पढ़ें: 15 नयी और सस्ती जैविक खाद हुई विकसित, जानिए इसकी मदद से कैसे बढ़ेगा पैदावार !
आपको बता दें कि 12 नवंबर, दिन शनिवार को पीएम मोदी ने तेलंगाना के रामागुंडम में उर्वरक संयंत्र तेलंगाना की शुरुआत की. ये रामागुंडम उर्वरक संयंत्र तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में किसानों को सेवाएं देगा.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करने के बाद कहा कि देश में सालों से बंद पड़े पांच बड़े उर्वरक संयंत्रों को यूरिया के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए फिर से शुरू किया जा रहा है. इससे किसानों को बड़े पैमाने पर फायदा होगा.
Share your comments