आज के समय में खेती में तरक्की लाने का श्रेय ट्रैक्टर को जाता है, क्योंकि जब से ट्रैक्टर आया है खेती करना बेहद ही आसान हो गया है. किसान समय से अपने खेतों में जुताई, बुवाई से लेकर थ्रेसिंग तक के काम सरलता के साथ कर लेते हैं. वहीं, ट्रैक्टर की मदद से किसान समय पर खेत की तैयारी कर पाते है, फसलों की बुवाई में देरी नहीं होती और उत्पादन भी बेहतर होता है. यही वजह है कि ट्रैक्टर को आधुनिक खेती की रीढ़ कहा जाता है.
महंगाई ने बढ़ाई किसानों की परेशानी
आज की महंगाई के इस दौर में किसानों के लिए ट्रैक्टर खरीद पाना बेहद ही मुश्किल होता है और इसी वजह से छोटे, सीमांत किसानों के लिए यह एक चुनौती बन गई हैं. हर किसान को ट्रैक्टर खरीद पाना आसान नहीं है. खासकर उन किसानों के लिए जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि है उन किसानों को अक्सर बड़े किसानों पर ही निर्भर रहना पड़ता है. इस निर्भरता के कारण इसका सीधा असर किसान भाइयों की खेती पर पड़ता है.
कितना हुआ अनुदान राशि में इजाफा?
किसान भाइयों की इन परेशानियों को मद्दे नजर रखते हुए सरकार ने किसानों की आमदनी में और खेती में नवाचार लाने के लिए विशेष कदम उठाया है. यह कदम उन किसानों के लिए लिया गया है, जिन किसानों की भूमि 5 एकड़ से कम है उन किसानों को सरकार मिनी ट्रैक्टर खरीद पर 2.25 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है.
बता दें कि इस अनुदान की राशि पहले 1 लाख रुपये तक थी, लेकिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ने इस अनुदान को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. यह फैसला छोटे किसानों के लिए किसी राहत से कम नहीं है.
हॉर्टिकल्चर विभाग चला रहा है योजना
यह योजना हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा चलाई जा रही है. अगर इस योजना का लाभ लेना है, तो पहले सबसे पहले विभाग के पोर्टल MPFST पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद ही किसान इस योजना के तहत सूचीबद्ध 10 से 12 ट्रैक्टर कंपनियों में से किसी एक कपंनी का चयन कर सकते हैं.
बता दें कि इस योजना में चयन प्रक्रिया लॉटरी सिस्टम के माध्यम से की जाएगी. अगर किसान का नाम आ जाता है, तो उन्हें संबंधित कंपनी को ट्रैक्टर की कुल कीमत का लगभग 40 प्रतिशत भुगतान करना होगा. इसके बाद ही ट्रैक्टर खरीद प्रक्रिया शुरु की जाएगी. इसके बाद सरकार 50 प्रतिशत की राशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से किसानों के खाते में भेजी जाएगी.
20 हॉर्स पावर ट्रैक्टर पर विशेष अनुदान
सागर जिले के हॉर्टिकल्चर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के अनुसार, ट्रैक्टर पर दी जाने वाली सब्सिडी की दर पहले जैसी ही है, लेकिन ट्रैक्टर की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है और अभी की कीमत की बात करें तो 20 हॉर्स पावर तक के मिनी ट्रैक्टर लगभग साढ़े चार लाख रुपये की कीमत में आ रहा है.
इसी को देखते हुए सरकार ने अनुदान की राशि में बढ़ोतरी की है-
-
5 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों को लगभग 80 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी.
-
5 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को 25 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा.
Share your comments