देशभर में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश और ओले पड़ने से आम जनता ही नहीं बल्कि देश के किसान भाइयों पर भी बहुत बुरा असर पड़ा है. कई राज्यों के किसानों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है. देश के अधिकतर किसानों की रबी की फसलें (rabi crops) लगभग कटाई के लिए पूरी तरह से तैयार ही थीं, लेकिन मौसम ने गरज कर किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. किसानों को पहले बारिश से नुकसान तो हुआ ही लेकिन बाद में ओलो ने फसल को और अधिक नुकसान पहुंचाया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य के किसानों की फसल पूरी तरह से बारिश व ओलावृष्टि से खराब हो गई है. अब इन किसानों की निगाहें सरकार की तरफ है कि वह उनकी आर्थिक मदद करें. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने राज्य के किसानों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
हरियाणा सरकार का कहना है कि बीते दिन हुई वर्षा और ओले पड़ने से फसलों को हुए नुकसान को लेकर किसान भाई चिंता बिलकुल न करें. इसके लिए Dept. of Agriculture & Farmers Welfare, Haryana ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें किसानों के लिए बेहद खास सूचना जारी की गई है.
बता दें कि ट्वीट में लिखा है कि हरियाणा सरकार की वेबसाइट पर जाएं और ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ के अन्तर्गत ई-फसल क्षतिपूर्ति सूचना देने के लिए, पर जाकर 72 घंटे के अंदर पंजीकरण कराएं.
ये भी पढ़ेंः पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र में बारिश के चलते किसानों को हुआ नुकसान
बीते दिन हुई वर्षा और ओले पड़ने से फसलों को हुए नुकसान को लेकर चिंता बिलकुल न करें.
— Dept. of Agriculture & Farmers Welfare, Haryana (@Agriculturehry) March 21, 2023
हरियाणा सरकार की वेबसाइट https://t.co/gL08jTrt15 पर जाएं और ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ के अन्तर्गत ई-फसल क्षतिपूर्ति सूचना देने के लिए पर जाकर 72 घंटे के अंदर पंजीकरण कराएं pic.twitter.com/jqdkWw1iTd
किसान भाइयों के सूचनार्थ
बीते दिन हुई वर्षा और ओले पड़ने से फसलों को हुए नुकसान को लेकर चिंता बिलकुल न करें. किसानों के साथ हरियाणा सरकार खड़ी है. दरअसल, हरियाणा सरकार की वेबसाइट पर किसान जाएं और मेरी फसल, मेरा ब्यौरा के अन्तर्गत पंजीकरण करें. ताकि सरकार उनकी आर्थिक रूप से मदद कर सके. इसी के साथ सरकार का कहना है कि हरियाणा सरकार का हाथ, किसानों के साथ है.
Share your comments