देश के किसान भाइयों को खेती करने के लिए ऋण की तो आवश्यकता पड़ती ही है. इसके लिए किसान कई तरह से लोन लेते हैं. कुछ किसान तो खेती करने के लिए साहूकारों व ऐसी संस्था से ऋण ले लेते हैं. जिनकी ऋण की ब्याज दर काफी अधिक होती है.
किसानों की इसी परेशानी को देखते हुए भारत सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. सरकार की इन्हीं योजनाओं के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर खेती के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है. आपको बता दें कि खेत से अधिक मुनाफा कमाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से किसानों को बिना ब्याज के बैंकों से ऋण दिया जा रहा है. सरकार की यह योजना अब साल 2022-23 तक जारी रहेगी. मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) के माध्यम से दिया जा रहा है.
शून्य ब्याज दर पर ऋण (zero interest rate loan)
राज्य के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैंकों के माध्यम से किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवा रहे है. इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार का यह भी कहना है कि राज्य में यह योजना अगले साल तक जारी रहेगी.
राज्य के पशुपालकों को भी मिलेगा लोन
सूत्रों के मुताबिक, इस बात का भी पता चला है कि मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ सिर्फ राज्य के किसानों को ही नहीं बल्कि राज्य के पशुपालकों को भी दिया जाएगा. लेकिन पशुपालकों को शून्य ब्याज दर पर अधिकतम लोन की राशि 2 लाख रुपए तक तय की गई है. इस धन राशि में उन पशुपालकों को प्राथमिकता दी जाएगी. जिनके पास गाय, भैंस, बकरी, सूअर, मुर्गी का पालन है.
छत्तीसगढ़ और राजस्थान के किसानों को भी मिलेगा बिना ब्याज के लोन
किसानों की आय बढ़ाने में छत्तीसगढ़ और राजस्थान भी पीछे नहीं है. यह दोनों राज्यों की सरकारें भी अपने-अपने राज्यों में किसानों व पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) के माध्यम से बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करवा रही हैं. इस कार्ड के माध्यम से छत्तीसगढ़ में किसानों को खेती करने के लिए 2 लाख और व्यक्तिगत रूप से 50 हजार रुपए तक लोन दिया जाता है. छत्तीसगढ़ में इस योजना से लगभग 36 हजार से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा और वहीं अगर हम राजस्थान की बात करें तो राजस्थान में इस योजना के माध्यम से किसानों को 3 लाख रुपए तक लोन दिया जाता है.
अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) के माध्यम से शून्य ब्याज दर पर लोन लेना चाहते हैं, तो आप अपनी नज़दीकी सहकारी बैंक से संपर्क कर इस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Share your comments