उत्तर प्रदेश में गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों के साथ-साथ अब गन्ना सहकारी समितियों व चीनी मिलों को पुरस्कार दिए जाएंगें। प्रमुख गन्ना सचिव संजय आर भूसरेड्डी के अनुसार यह एक नई पहल होगी जिसके तहत प्रदेश में गन्ना खेती से अच्छा उत्पादन लेने के लिए एक नया माहौल बनेगा। इसके तहत न केवल अच्छे उत्पादन के साथ-साथ किसानों को फायदा होगा साथ ही चीनी उद्दोग को बढ़ावा मिलेगा।
यह प्रयास इसी सीजन से ही शुरु कर दिया जाएगा जिसके अन्तर्गत राज्य में 119 मिलों में तीन सर्वश्रेष्ठ को पुरुस्कृत किया जाएगा। इस बीच चीनी मिलों को पुरुस्कृत करने का आधार मिल द्वारा गन्ना पेराई, शुद्ध तौल, गन्ने का भुगतान आदि होगा।
तो वहीं सरकारी समितियों खाद वितरण, ऋण वितरण, फार्म मशीनरी बैंक व टीडीएस रिफंड आदि पर विचार करते हुए सर्वश्रेष्ठ तीन समितियों को पुरुस्कार दिए जाएंगें। जिनमें पहला पुरुस्कार पाने वाली समिति को 51 हजार तथा दूसरी व तीसरी समितियों को क्रमश: 31 व 21 हजार रुपए दिए जाएंगें। इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ तीन किसानों को भी नकद पुरुस्कार दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले किसान 30 अक्टूबर तक अपना आवेदन कर सकते हैं। जिले में गन्ना अधिकारी किसानों की लिस्ट गन्ना आयुक्त कार्यालय में जमा करेंगे जिसके बाद इन्हें जिला स्तर पर, क्षेत्र व प्रदेश स्तरीय चयन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद अधिक गन्ना उत्पादन प्राप्त करने वाले तीन गन्ना किसानों को पुरुस्कृत किया जाएगा।
Share your comments