दिल्ली में आज एक तरफ 72वें गणतंत्र दिवस का परेड हो रहा है, तो वहीं नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का ट्रैक्टर परेड भी शुरू हो गया है. सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से किसान की तरफ दिल्ली चल पड़े हैं. बता दें कि परेड के शुरू होते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया है. स्थिती कितनी गंभीर हो गई है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पुलिस को आज कई जगह किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़ने.
गोरखपुर जिले में परेड पर प्रतिबंध
गोरखपुर में ट्रैक्टर परेड को प्रशासन ने रोक दिया है. परेड को अनुमति न देते हुए प्रशासन ने कहा है कि रैली से पहले किसी भी किसान संगठन का कोई आवेदन इस बारे में नहीं आया है, इसलिए अब अगर बिना अनुमति के यहां विरोध प्रदर्शन होता है, तो ट्रैक्टर वाहन सीज कर लिया जाएगा.
माहौल नहीं खराब करने दिया जाएगा
गोरखपुर में पुलिस ने आंदोलनकारियों को चेताया है कि अगर यहां माहौल खराब करने की कोशिश होगी तो तुरंत एफआईआर दर्ज किया जाएगा. पुलिस ने यहां लेखपालों एवं चौकीदारों को भी अलर्ट पर रखा है.
यमुना एक्सप्रेस वे पर चढ़ने की मनाही
मथुरा जिले से यमुना एक्सप्रेस वे पर किसी भी ट्रैक्टर को नहीं चढ़ने दिया जा रहा है. सभी एंट्री पॉइंटों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रशासन ने साफ कहा है कि एक्सप्रेस वे पर किसी तरह की हुड़दंग बाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
दिल्ली में कई सड़कों पर चक्का जाम
दिल्ली की कई सड़कों पर किसानों के परेड के कारण चक्का जाम हो गया है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे लेन का रास्ता बसों और कंटेनरों से बंद कर दिया गया है.
Share your comments