किसान अपनी फसल की सुरक्षा के लिए कई तरह के तरीकों को अपनाते रहते हैं. कुछ किसान बाजार से कृषि उपकरणों को लाकर अपनी फसल को बचाते हैं, तो कहीं कुछ किसान अपने दिमाग का इस्तेमाल कर फसल की सुरक्षा करते हैं.
आज हम आपको ऐसे ही एक किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी फसल बर्बाद होने से बचाने के लिए एक बेहतरीन देसी जुगाड़ (desi jugaad) का इस्तेमाल किया है. इसकी मदद से आप भी अपने खेत में पक्षियों की एंट्री को रोक सकते हैं.
फसल को बर्बाद होने से बचाया (saved the crop from ruin)
अक्सर आप लोगों ने देखा होगा कि खेतों में किसान पक्षियों को भगाने के लिए कई तरह के कार्य को अपनाते रहते हैं. ताकि पक्षी फसल को खराब ना कर पाए. इसी क्रम में एक किसान ने अपने देसी जुगाड़ से एक बेहतरीन यंत्र तैयार किया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर यह देसी यंत्र बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. अगर आप भी देसी जुगाड़ से बने इस यंत्र को देखेंगे, जो पक्षियों को खेत से भगाने में मदद करता है, तो आप भी इसे बनाने वाले किसान भाई की तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे.
वायरल होता यह वीडियो एक खेत का है, जहां एक लकड़ी के स्टैंड व लोहे के बर्तन और छोटी सी विंडमिल (Windmill) का इस्तेमाल करके बनाया गया है.
देखें वीडियो-
इस यंत्र से आती बहुत तेज आवाज (very loud sound coming from this instrument)
यह देसी यंत्र पक्षी भगाने के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस यंत्र के चलने से इतनी तेज आवाज आती है कि खेत के कोने-कोने में पक्षी कहीं भी आपको दिखाई नहीं देगा. इस देसी यंत्र की स बसे अच्छी खासियत यह है कि इसे चलाने के लिए आपको ना तो पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) जरूरत होती है और ना ही बिजली की. इसे खेत में लगाने के बाद यह यंत्र अपने आप खुद ही घुमने लगता है. आपको बता दें यह यंत्र हवा की मदद से घूमता है.
यानी जिस रफ्त्तार में हवा चलेगी उसी रफ़्तार में यह यंत्र भी घूमेगा और पक्षियों को दूर भागने में किसानों की मदद करेगा. तो है ना यह मजेदार. आपको बता दें कि इस देसी जुड़ा वाले वीडियो को techzexpress नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट के पर शेयर किया गया है.
Share your comments