किसान भाई इस समय अपनी फसलों का सतत् निरीक्षण करते रहे, यदि आपको अपनी फसल में अन्डे व इल्लियों की बढ़ती संख्या नजर आती है तो रोकथाम के उपाय करें। खेतों में मेड़ों पर फिरोमोन ट्रेप लगायें जो कि कृषि विभाग द्वारा दिये जाते हैं। एक एकड़ में बोई गई फसल में 5 फिरोमोन ट्रेप लगायें एवं 5-6 नर कीट प्रति ट्रेप आएं तो रसायनिक दवा का उपयोग करें।
रात्रि के समय अधिकतर कीट प्रकाश की ओर आकर्षित होते हैं, इसके लिए प्रकाश प्रपंच के उपयोग से चने की इल्ली की वयस्क पंखी एकत्रित करके नष्ट किया जा सकता है, साथ ही इसकी सक्रियता के बारे में जानकारी मिलती है या रसायनिक नियंत्रण के लिए क्लोरोसायपर मात्रा 2 मिलीलीटर, प्रति लीटर पानी के हिसाब से 200 लीटर का घोल प्रति एकड की दर से छिडकाव करें ।
सुशील कुमार, कृषि सलाहकार
Share your comments