कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्रामोत्थान विद्यापीठ, संगरिया के तत्वाधान में गांव भाकरांवाली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 (International Women's Day 2024) का आयोजन किया जिसमें लगभग 35 महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार ने बताया कि महिलाएं समाज का अभिन्न अंग हैं. उनकी भागीदारी समाज व देश के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है. घर को सम्भालने के साथ-साथ खेती-बाड़ी (Agriculture) व अन्य देश सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं.
अतः उनका सशक्तिकरण समाज के लिए जरूरी है. उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष महिला दिवस (Women's Day) की थीम ‘इंस्पायर इंक्लूजन’ है. जिसके तहत महिलाओं की अहमियत को समझने के लिये लोगों को जागरूक करना है.
कीट वैज्ञानिक डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान प्रशंसा करते हुये महिलाओं के आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्सव के तौर पर मनाया जाता है. प्रसार शिक्षा वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप सिंह ने मातृ शक्ति का सामाजिक उत्थान में योगदान को सुदृढ़ करने के लिये उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.
कार्यक्रम में केन्द्र के प्रशिक्षण सहायक रघुवीर सिंह, उप सरपंच भूपराम भरनावा, महावीर बरोड़ व गुरुनानक किसान क्लब के सह-समन्वयक कुलदीप सिंह कलसी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
Share your comments