दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रहे हैं बल्कि वह खिसककर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ट ने दौलत की रेस में उन्हें पछाड़ पहला स्थान प्राप्त कर लिया है.
इतनी रह गई एलन मस्क की नेटवर्थ
Bernard Arnault 186.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ विश्व के सबसे अमीर (World Richest Person) व्यक्ति बन गए हैं. Forbes के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक लंबे समय से सबसे अमीर इंसान के तौर पर अपनी पहचान बनाए रखने वाले एलन मस्क की संपत्ति में गिरावट आई और वह पहले नंबर से खिसककर दूसरे स्थान पर चले गए हैं.
एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) 181.3 अरब डॉलर रह गई है. हालांकि, मस्क और अर्नाल्ट के बीच फासला बहुत ज्यादा नहीं है. दोनों की संपत्ति में महज 5.2 अरब डॉलर का ही फासला है.
2021 से लगातार थे नंबर वन
गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी Tesla के सीईओ Elon Musk ने साल 2021 में दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने हुए थे. उन्होंने एमेजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पछाड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक उस समय मस्क की नेटवर्थ 188 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी, जबकि पहले नंबर पर मौजूद बेजोस की नेटवर्थ 187 अरब डॉलर रह गई थी. वहीं अब जेफ बेजोस 113.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. उन्हें भारतीय उद्योगपति Gautam Adani ने पीछे छोड़ा है.
अडानी और अंबानी फोर्ब्स की टॉप-10 लिस्ट में शामिल
फोर्ब्स की Top-10 Billionaires List में शामिल दोनों भारतीय उद्योगपतियों ने अपना दबदबा कायम रखा है. फोर्ब्स के आंकड़ों के अनुसार, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) 134.6 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे रईसों में तीसरे नंबर पर अपनी मौजूदगी कायम रखे हुए हैं. वहीं लिस्ट में दूसरे भारतीय उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 92.8 अरब डॉलर के साथ आठवें पायदान पर बने हुए हैं.
लिस्ट में ये अरबपति भी शामिल
फोर्ब्स की ओर से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक Top-10 अरबपतियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) 108.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ हैं. वहीं बिल गेट्स (Bill Gates) 106.5 अरब डॉलर के साथ दुनिया के छठे सबसे रईस इंसान हैं. अन्य अमीरों की बात करें तो सातवें नंबर पर 103.9 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन (Larry Ellison), नौंवे पायदान पर 81.8 अरब डॉलर के साथ कार्लोस स्लिम हेलू (Carlos Slim Helu) और 10वें नंबर पर स्टीव बॉल्मर (Steve Ballmer) 81.7 अरब डॉलर के साथ मौजूद हैं.
Share your comments