DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज ने अंसिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए 7 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार जेसस एंड मैरी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट jmc.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
145 पदों पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती
जीसस एंड मैरी कॉलेज में 145 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी. वही उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे जिसके पास भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित/प्रासंगिक/संबद्ध विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होगी. वहीं सहायक प्रोफेसर के लिए नियुक्ति के लिए पात्रता राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है. जिन विषयों के लिए नेट आयोजित नहीं किया गया है उन विषयों के उम्मीदवारों के लिए नेट परीक्षा पास करना जरूरी नहीं है.
इन विषयों में प्रोफेसर होंगे नियुक्त
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, मैथ्स, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, फिलॉसफी, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, फ्रेंच और एलीमेंट्री एजुकेशन डिपार्टमेंट या सब्जेक्ट के पदों पर प्रोफेसरों की नियुक्ति होगी.
उम्मीदवारों को देना होगा इतना शुल्क
सामान्य,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के आवेदकों और महिला आवेदकों को कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड में बंपर भर्ती
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने यूटी कैडर में भर्ती निकाली है.जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड कुल 1045 विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2022 है. भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा.
Share your comments