1. Home
  2. ख़बरें

डॉ. दिनेश सिंह ने संभाला आईआईएसआर के कार्यकारी निदेशक का कार्यभार, गन्ना अनुसंधान को देंगे नई दिशा

पादप रोग वैज्ञानिक डॉ. दिनेश सिंह ने भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर), लखनऊ के कार्यकारी निदेशक का कार्यभार संभाला. उनके पास 23 वर्षों का शोध अनुभव है. उन्होंने कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं और अब गन्ना अनुसंधान को नई दिशा देने की जिम्मेदारी निभाएंगे.

लोकेश निरवाल
Dr. Dinesh Singh
डॉ. दिनेश सिंह ने संभाला आईआईएसआर का नेतृत्व, बने कार्यकारी निदेशक

भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर), रायबरेली रोड लखनऊ में एक नया नेतृत्व सामने आया है. पादप रोग वैज्ञानिक डॉ. दिनेश सिंह ने मंगलवार को संस्थान के कार्यकारी निदेशक का पदभार ग्रहण किया. इसके साथ ही वे अखिल भारतीय समन्वित गन्ना अनुसंधान परियोजना के परियोजना समन्वयक की भूमिका भी निभाएंगे. इस नई जिम्मेदारी के साथ डॉ. दिनेश सिंह अब संस्थान की सभी प्रमुख गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे.

डॉ. दिनेश सिंह को कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अनुभव है. पादप रोग विज्ञान के क्षेत्र में उनका 23 वर्षों का गहन शोध, शिक्षण और मार्गदर्शन का अनुभव संस्थान के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा. इससे पहले वे मऊ स्थित बीज अनुसंधान निदेशालय में भी महत्वपूर्ण सेवाएं दे चुके हैं, जहाँ उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का सफल संचालन किया.

डॉ. दिनेश सिंह ने पादप रोगों पर केंद्रित अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध परियोजनाओं में भागीदारी की है. उनके शोध कार्यों ने गन्ना सहित अन्य फसलों की बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके नेतृत्व में कई नवाचार और उन्नत तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने का कार्य हुआ है.

उन्हें कृषि अनुसंधान में दिए गए योगदान के लिए देश की प्रमुख वैज्ञानिक संस्थाओं द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है. वे विभिन्न वैज्ञानिक समितियों के सदस्य भी रहे हैं और उनके सुझावों को नीति निर्माण में महत्व दिया जाता है. डॉ. सिंह के नेतृत्व में उम्मीद जताई जा रही है कि आईआईएसआर शोध, तकनीकी विकास और किसानों से जुड़ाव के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छुएगा.

English Summary: doctor Dinesh Singh new Executive Director of iisr lucknow latest news Published on: 07 May 2025, 03:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News