
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर), रायबरेली रोड लखनऊ में एक नया नेतृत्व सामने आया है. पादप रोग वैज्ञानिक डॉ. दिनेश सिंह ने मंगलवार को संस्थान के कार्यकारी निदेशक का पदभार ग्रहण किया. इसके साथ ही वे अखिल भारतीय समन्वित गन्ना अनुसंधान परियोजना के परियोजना समन्वयक की भूमिका भी निभाएंगे. इस नई जिम्मेदारी के साथ डॉ. दिनेश सिंह अब संस्थान की सभी प्रमुख गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे.
डॉ. दिनेश सिंह को कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अनुभव है. पादप रोग विज्ञान के क्षेत्र में उनका 23 वर्षों का गहन शोध, शिक्षण और मार्गदर्शन का अनुभव संस्थान के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा. इससे पहले वे मऊ स्थित बीज अनुसंधान निदेशालय में भी महत्वपूर्ण सेवाएं दे चुके हैं, जहाँ उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का सफल संचालन किया.
डॉ. दिनेश सिंह ने पादप रोगों पर केंद्रित अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध परियोजनाओं में भागीदारी की है. उनके शोध कार्यों ने गन्ना सहित अन्य फसलों की बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके नेतृत्व में कई नवाचार और उन्नत तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने का कार्य हुआ है.
उन्हें कृषि अनुसंधान में दिए गए योगदान के लिए देश की प्रमुख वैज्ञानिक संस्थाओं द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है. वे विभिन्न वैज्ञानिक समितियों के सदस्य भी रहे हैं और उनके सुझावों को नीति निर्माण में महत्व दिया जाता है. डॉ. सिंह के नेतृत्व में उम्मीद जताई जा रही है कि आईआईएसआर शोध, तकनीकी विकास और किसानों से जुड़ाव के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छुएगा.
Share your comments