कृषि राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत ने कीटनाशक छिड़काव से किसानों की मौत के लिए जिले के कृषि, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। कृषि मंत्री ने कहा कि यह मामला पिछले कई माह से चल रहा है.
तीनों विभागों में से किसी ने इसकी सुधि नहीं ली। सरकार को इसकी जानकारी देना भी मुनासिब नहीं समझा। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि इस मामले की जांच एसआईटी की टीम कर रही है. मंत्री के मुताबिक, पिछले वर्ष 6 लोगों की कीटनाशक छिड़काव से मौत हुई थी, लेकिन इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 18 तक जा पहुंचा।
उन्होंने कहा कि जिन कृषि केंद्र संचालकों ने बिना लाइसेंस के ही कीटनाशक की बिक्री की है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। मंत्री ने कहा कि दलहन व अन्य अनाज को भी सेस्मुक्त करने के सोच रही है.
-इमरान खान
Share your comments