1. Home
  2. ख़बरें

Digital India: लॉन्च हुआ फेस आईडी वाला Aadhaar App, अब नहीं देनी होगी कहीं आधार की फोटोकॉपी!

Aadhaar App Launch: भारत सरकार ने नया डिजिटल आधार एप लॉन्च किया है, जिससे अब बिना फोटोकॉपी दिए आधार सत्यापन हो सकेगा. फेस आईडी और QR कोड स्कैन जैसे फीचर्स के साथ यह एप आधार वेरिफिकेशन को आसान, सुरक्षित और डिजिटल बनाता है.

लोकेश निरवाल
Aadhaar App Launch
चेहरे से होगा पहचान सत्यापन, एक टैप में होगा आधार वेरीफिकेशन (Image Source: istockphoto)

New Digital Aadhaar App: भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड एक बहुत जरूरी कागजात है, जिसका इस्तेमाल कई तरह के कार्यों में किया जाता है. अगर आप कहीं होटल, दुकान या एयरपोर्ट जैसी जगहों पर विजिट करते हैं, तो आपको अपना आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी देना अनिवार्य होता है. लेकिन अब से आपको हर जगह अपना आधार कार्ड साथ लेकर घुमने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि भारत सरकार ने डिजिटल क्रांति की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को नया ‘आधार एप’ लॉन्च (New 'Aadhaar App' launched) किया है.

बता दें कि इस एप के जरिए नागरिक अब अपने आधार विवरण को डिजिटल तरीके से सत्यापित और साझा कर सकेंगे.

चेहरे से होगा आधार सत्यापन

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस एप को लॉन्च करते हुए बताया कि इससे आधार सत्यापन और अधिक आसान, तेज और सुरक्षित हो जाएगा. इस एप की सबसे खास बात है कि यह फेस आईडी (चेहरे से पहचान) के आधार पर पहचान की पुष्टि करेगा.

वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश में बताया – "अब किसी को भी फिजिकल आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं है. सिर्फ एक टैप में यूजर्स सिर्फ वही जानकारी साझा कर सकते हैं जो जरूरी है, जिससे उनकी निजता और डाटा पर पूरा नियंत्रण बना रहेगा."

QR कोड स्कैन कर होगा वेरिफिकेशन

इस एप के जरिए अब QR कोड स्कैन करके भी आधार सत्यापन किया जा सकता है, ठीक वैसे ही जैसे हम UPI से भुगतान करते हैं. इससे यूजर्स अपना आधार विवरण सुरक्षित और डिजिटल तरीके से साझा कर सकते हैं. फिलहाल यह आधार एप बीटा टेस्टिंग स्टेज में है और इसे मजबूत प्राइवेसी फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है, ताकि यूजर्स की गोपनीयता पूरी तरह से सुरक्षित रहे.

English Summary: Digital India Aadhaar App with Face ID launched now No need to give Aadhaar photocopy anywhere Published on: 09 April 2025, 10:48 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News