
UP By Poll: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) की ओर से किया गया एक ट्वीट उनकी फजीहत की वजह बन गया है. दरअसल केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी उपचुनाव के नतीजे आने से पहले एक ट्वीट किया, लेकिन नतीजों का रुझान आने के कुछ ही घंटे बाद उन्हें ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा. लेकिन तब तक उनके ट्वीट का स्क्रीन शॉट कई यूजर्स ने ले लिया था और अब इसी ट्वीट को लेकर सपा नेता और यूज़र्स उन्हें जमकर घेर रहे हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार सुबह 7:52 पर एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आज यूपी के उपचुनाव परिणाम भविष्य के लिए निर्णायक संदेश देने वाले होंगे. जाहिर है कि डिप्टी सीएम उपचुनावों में बीजेपी की जीत की उम्मीद लगा रहे थे. वहीं दो मिनट बाद समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने डिप्टी सीएम के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि डिलीट मत करना.
मतगणना शुरू होने के कुछ घंटे बाद ही रुझान आने लगे. यूपी की एक लोकसभा सीट मैनपुरी और दो विधानसभा सीट रामपुर सदर और खतौली में बीजेपी के उम्मीदवार पिछड़ने लगे. मैनपुरी सीट पर तो सपा उम्मीदवार डिंपल यादव 2 लाख 38 हजार वोटों की लीड ले चुकी हैं.

बता दें कि गुरुवार को यूपी के तीन सीटों के उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. इनमें से मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई थी, जिसपर पर सपा प्रमुख डिंपल यादव ने जीत हासिल की.
Share your comments