1. Home
  2. ख़बरें

किरायेदारों को भी अब मिलेगी फ्री बिजली की सुविधा, पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में AAP ने किरायेदारों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. यह सुविधा पहले केवल मकान मालिकों के लिए थी. चुनाव 5 फरवरी को होंगे, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा. 2020 में AAP ने 62 सीटें जीती थीं.

लोकेश निरवाल
Delhi Election Date and Results
Delhi vidhan sabha election 2025 free electricity (Image Source: istockphoto)

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में AAP सरकार अपनी सत्ता को बनाएं रखने के लिए कई तरह की स्कीम को लागू करने का ऐलान किया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को भी फ्री बिजली-पानी की सुविधा दी जाएगी.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के लिए पहले ही बिजली और पानी फ्री किया हुआ है, जोकि पहले किरायेदारों के लिए नहीं था. इसमें से अब बिजली नि:शुल्क का लाभ किरायेदारों को भी पहुंचेगा.

किरायेदारों के लिए फ्री बिजली-पानी योजना का लाभ

दिल्ली के पूर्व सीएम और संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को भी फ्री बिजली और पानी की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली फ्री है और 200-400 यूनिट पर हाफ चार्ज लगता है. हालांकि, अब तक किरायेदार इस सुविधा से वंचित थे.

किरायेदारों को अब मिलेगी राहत

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किरायेदार दिल्ली के सरकारी स्कूलों, मोहल्ला क्लिनिक, अस्पताल, डीटीसी बस सेवा और बुजुर्ग तीर्थ यात्रा योजना का लाभ तो उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें फ्री बिजली-पानी का लाभ नहीं मिलता था. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने योजना बनाई है कि चुनाव के बाद किरायेदारों को भी फ्री बिजली-पानी दिया जाएगा.

गरीब किरायेदारों को होगा फायदा

दिल्ली के पूर्व सीएम और संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ज्यादातर किरायेदार बिहार और पूर्वी यूपी से आते हैं और बेहद गरीब परिस्थितियों में रहते हैं. कई लोग एक ही बिल्डिंग में रहते हैं और उन्हें बिजली व पानी सब्सिडी का लाभ नहीं मिलने से परेशानी होती है. अब इस योजना के तहत किरायेदारों को भी सभी सुविधाएं मिलेंगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है. किरायेदारों को यह सुविधा देने का फैसला उनके जीवन को आसान बनाएगा और उन्हें दिल्ली में समान अधिकार दिलाएगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का कार्यक्रम

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में आयोजित होंगे और चुनाव परिणामों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी. इस चुनाव में एक ओर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा, जिसमें सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) और कांग्रेस आमने-सामने हैं. कांग्रेस, दिल्ली में 15 साल तक सत्ता में रही, लेकिन पिछले दो चुनावों में भारी नुकसान उठा चुकी है और दोनों बार एक भी सीट नहीं जीत पाई है.

वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 में से 62 सीटें जीतकर अपना दबदबा स्थापित किया था, जबकि भाजपा केवल आठ सीटों तक सिमट गई थी. अब देखना होगा कि क्या इस चुनाव में किसी पार्टी को अपनी खोई हुई स्थिति पुनः प्राप्त होती है, या दिल्ली में आप की सत्ता पर और पक्की मुहर लगती है.

English Summary: Delhi vidhan sabha election 2025 free electricity for tenants aap strategy Published on: 18 January 2025, 12:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News