1. Home
  2. ख़बरें

दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर लगाई बैरिकैड्स, आंदोलन में पहुंच रहे थे किसान

दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में किसान संगठन वहां इकट्ठा हो रहे हैं.

रवींद्र यादव

दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के चल रहे पर किसानों को पहुंचने से रोकने के लिए फिर से बैरिकेड्स लगा दिए हैं. पुलिस ने बैरिकेड्स को मजबूत करने के लिए एक-दूसरे को वेल्डिंग से जोड़ दिया है. किसान सोमवार को मार्च करते हुए जंतर-मंतर की तरफ जाना चाह रहे थे.

इस दौरान सोमवार को किसानों ने बैरिकेड को तोड़ दिया. यहां पर किसान बैरिकेड को घसीटते और लांघते नजर आए. हालांकि पुलिस नें घटनास्थल पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से इंकार किया है.

बता दें, हमारे देश के पहलवान पिछले महीने की 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जंतर-मंतर पर कृषि कानूनों के विरोध में जुटेंगे किसान, प्रदर्शन की मिली इजाजत

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने ट्वीट में कहा कि किसान एक साथ झुंड में जंतर-मंतर की तरफ जा रहे थे. वह घटनास्थल पर जाने के लिए काफी जल्दी में थे और उन्होने बैरिकेड्स को धकेल कर हटाने की कोशिश की. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने यहां पर हुई किसी भी प्रकार की मुभेड़ से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर किसानों से किसी भी प्रकार की मुठभेड़ नहीं हुई है और पुलिस ने इ प्रदर्शनकारियों को शांत कर प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीके से करने मांग की है.

English Summary: Delhi Police put up barricades at Jantar Mantar, farmers were reaching the movement Published on: 09 May 2023, 12:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News