डीडीए ने आज से एक बार फिर ऑनलाइन हाउसिंग स्क्रीम-2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आपको बता दें कि इस बार इस स्कीम के तहत कई बदलाव भी किए गए हैं. नरेला सबसिटी में डीडीए ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट्स निकाले हैं.
यानी जो पहले पहुंचेगा, उसकी फ्लैट्स को पाने की संभावना अधिक होगी. इस स्कीम में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के करीब 8500 फ्लैट्स शामिल किए गए हैं. डीडीए के मुताबिक इस बार फ्लैट्स की बुकिंग पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. नरेला में DDA के फ्लैट्स काफी संख्या में बचे हुए हैं.
आखिर क्यों नहीं बिक रहा DDA फ्लैट्स
DDA फ्लैट्स को बेचने के लिए डीडीए अब तक कई बार मेन स्ट्रीम हाउसिंग स्कीम में फ्लैट्स शामिल कर चुकी है, लेकिन फिर भी जनता इन फ्लैट्स को पूरी तरह नकार चुकी है. यही वजह है कि अब इन फ्लैट्स को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उतारा गया है. जहाँ एक ओर DDA फ्लैट्स खरीदने को लेकर लूट मची रहती है, वहीँ दूसरी ओर यहां DDA फ्लैट्स बिकने को तैयार नहीं हैं. इस स्कीम को लागू करने के बाद डीडीए को उम्मीद है कि लोग फ्लैट्स बुक करवाएंगे, जिन्हें वाकई में दिल्ली में घर की जरूरत है.
फ्लैट बुक करवाने के लिए ईडब्ल्यूएस से बुकिंग राशी 10 हजार रुपये और एलआईजी के लिए बुकिंग राशि 15 हजार रुपये तय की गई है. वहीँ दूसरी और इस स्कीम में क्रेडिट लिंक्ड योजना के अंतर्गत अब उपभोग्ता प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी उठा सकते हैं. डीडीए के अनुसार नरेला के विकास के लिए डीडीए ने कई कदम उठाए हैं.
DDA फ्लैट्स के तहत मिलने वाली सुविधाएं
यहां चौड़ी सड़कों और पानी सप्लाई की लाइन डाली गई है. इसके अलावा रिठाला-बवाला-नरेला कॉरिडोर के लिए चौथे फेज में मेट्रो लाइन के निर्माण में भी डीडीए ने योगदान दिया है. एनएचएआई की यूईआर स्ट्रैच से भी नरेला को सीधा जोड़ा जाएगा. साथ आम जरूरत की सभी सुविधाएं यहाँ उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें: TVS ने लॉन्च की दो नई बेहतरीन बाइक, जानें इनके फीचर्स और कीमत
अधिक जानकारी के लिए www.dda.gov.in पर क्लिक कर देख सकते हैं.
Share your comments