पिछले दिनों आए तेज आंधी और तूफान की वजह से आम की खेती को काफी नुकसान हुआ है। तूफान की वजह से पेड़ में लगे छोटे-छोटे आम गिर गए हैं जिसके कारण वहां के आम मालिकों को इसका नुकसान हुआ है। वहीं इसका असर अकेले आम पर ही नहीं लोगों के बीच मशहूर पान की खेती पर भी हुआ है। यूपी के महोबा जिले में बिगड़े मौसम का असर पान की खेती पर पड़ा है। तूफान की वजह से कई पान बरेजे गिरकर जमींदोज हो गए जिससे पान की फसल बर्बाद हो गई।
पान अनुसंधान केंद्र के अधिकारी डा. आई सिद्दीकी ने बताया कि “तेज धूप पड़ने से पान की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं। इसे बचाने के लिए दिन में कई बार सिंचाई करने की जरूरत है। जिले में रबी और खरीफ की फसल की पैदावार होती है। कुछ स्थानों पर आम के पेड़ भी लगे हैं। थोड़ी बहुत आम की पैदावार भी होती है”।
तूफान की वजह से रबी की फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि फसल कटने के बाद खलिहान भी उठ चुक थे। बता दें की पिछले दिनों आए आंधी की वजह से जहां फसलों को नुकसान हुआ है वहीं सैकड़ों लोगों की जान भी चली गई है।
Share your comments