नवंबर का महीना शुरू होने से पहले ही आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा (Petrol and diesel prices hiked) कर दिया है. देखा जाए तो दो दिनों तक इनकी कीमतों में गिरावट आने से लोगों को राहत मिली हुई थी. लेकिन अचानक से आज यानी 31 अक्टूबर 2022 के दिन फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है.
आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू बाजार में पिछले 5 महीने से भी ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल के रेट एक ही स्तर पर बने हुए हैं. इसमें बस थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इसी क्रम में आज सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड 88.37 डॉलर प्रति बैरल पर देखा गया है और साथ ही आज ब्रेंट क्रूड भी 96.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. जिसके चलते देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol and diesel prices) में बदलाव देखा गया है. तो आइए जानते हैं कि आज सुबह किन-किन शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है.
विभिन्न शहरों में तेल की कीमत (oil price in different cities)
शहर (City) |
पेट्रोल की कीमत (price of petrol) |
डीजल की कीमत (diesel price) |
दिल्ली |
96.72 रुपये प्रति लीटर |
89.62 रुपये प्रति लीटर |
मुंबई |
111.35 रुपये प्रति लीटर |
97.28 रुपये प्रति लीटर |
चेन्नई |
102.63 रुपये प्रति लीटर |
94.24 रुपये प्रति लीटर |
कोलकाता |
106.03 रुपये प्रति लीटर |
92.76 रुपये प्रति लीटर |
नोएडा |
96.57 रुपये प्रति लीटर |
89.96 रुपये प्रति लीटर |
लखनऊ |
96.57 रुपये प्रति लीटर |
89.76 रुपये प्रति लीटर |
जयपुर |
108.48 रुपये प्रति लीटर |
93.72 रुपये प्रति लीटर |
तिरुवनंतपुरम |
107.71 रुपये प्रति लीटर |
96.52 रुपये प्रति लीटर |
ये भी पढ़ें: पेट्रोल- डीजल के नए रेट जारी, यहां जानें दिवाली के दिन अपने शहर में इनकी कीमत
पटना |
107.24 रुपये प्रति लीटर |
94.04 रुपये प्रति लीटर |
गुरुग्राम |
97.18 रुपये प्रति लीटर |
90.05 रुपये प्रति लीटर |
बेंगलुरु |
101.94 रुपये प्रति लीटर |
87.89 रुपये प्रति लीटर |
भुवनेश्वर |
103.19 रुपये प्रति लीटर |
94.76 रुपये प्रति लीटर |
चंडीगढ़ |
96.20 रुपये प्रति लीटर |
84.26 रुपये प्रति लीटर |
हैदराबाद |
109.66 रुपये प्रति लीटर |
97.82 रुपये प्रति लीटर |
पोर्टब्लेयर |
84.10 रुपये प्रति लीटर |
79.74 रुपये प्रति लीटर |
Share your comments