पिछले कुछ दिनों से जिस तरह संक्रमण के मामले अपने चरम पर पहुंच रहे हैं, उसे देखते हुए हर कोई खौफजदा है. आलम यह है कि हर दिन बढ़ते संक्रमण के मामले अब सरकार सहित मानव समुदाय के लिए चिंता का सबब बन चुके हैं, जिस पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार अपनी तरफ से तमाम कोशिश कर रही है, मगर बेशुमार कोशिशों के बाद भी गंभीर होते हालातों में कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा है, मगर बीते 24 घंटे में लगता है कि सरकार द्वारा उठाए गए कड़े कदमों का कुछ असर पड़ा है. बता दें कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट आई है. बेशक, यह गिरावट कम हो, लेकिन त्राहि के इस आलम में इस आंकड़े को देखखर जिस तरह का सुकून मिल रहा है, उसे शायद ही हर्फों में बयां किया जा सकता है.
आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3 लाख 24 हजार मामले सामने आए हैं. कल तक 3 लाख 50 हजार और 3 लाख 60 हजार के मामलों को पार करने पर आमादा रहने वाले कोरोना के कहर में आई इस गिरावट से लोग राहत में हैं. अब सरकार सहित चिकित्सकों की एकमात्र कोशिश कैसे भी करके संक्रमण में गिरावट को बनाए रखने की है और कहीं आप ऐसा सोच रहे हो कि संभवत: जांच में कमी के कारण संक्रमण के मामलों में कमी आई है, तो आप गलत सच रहे हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है. टेस्टिंग उसी हिसाब से चल रही है.
Share your comments