कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड ने आज गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फजिल्का में गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप प्रोग्राम का आयोजन किया. इस प्रोग्राम में टॉप 40 मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (फाजिल्का) की प्रेजिडेंट रेनू धुरिया और डिप्टी डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर प्रदीप कुमर चीफ गेस्ट रहे.
इस मौके पर कोरोमंडल के नेशनल मार्केटिंग हेड सतीश तिवारी ने कहा कि "सूई से लेकर जहाज बनाने तक में आज महिलाएं सक्षम हैं. खेल-कूद से लेकर अंतरिक्ष तक में उनका परचम लहरा रहा है. इसमें भी कोई दो राय नहीं कि हमारे देश की महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं, बस जरूरत है उन्हें समानता और स्वतंत्रता देने की. फ़र्टिलाइज़र इंडस्ट्री में सर्वोत्तम कंपनी होने के नाते हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां भी समझते हैं." उन्होंने कहा कि समाज को हर संभव सहयोग और सहायता देने के लिए कंपनी तैयार है.
वहीं प्रोग्राम को संबोधित करते हुए रेनू धुरिया ने कहा कि समाज के कल्याण के लिए, महिलाओं का जागृत होना जरुरी है. महिलाओं के आगे बढ़ने से परिवार आगे बढ़ता है, गाँव आगे बढ़ता है और राष्ट्र के विकास की गति तेज होती है. उन्होंने कहा कि भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये उन्हें शिक्षा देना अनिवार्य है. शिक्षा से ही वो समानता और स्वतंत्रता की मांग कर सकती है.
वहीं प्रदीप कुमार ने कहा कि लैंगिक समानता को प्राथमिकता दिए बिना हम मजबूत और खुशहाल समाज की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. देश को आगे बढ़ाने के लिए महिला सशक्तिकरण के उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करना जरूरी है. उन्होने कहा कि महिलाओं का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रुप से मजबूत होना जरूरी है. इस कार्यक्रम में सीनियर जीएम सतीश नोरिह, डिविशनल एचआर पंकज सिंह, लीगल हेड कपिल मदान आदि लोग मौजूद रहे.
Share your comments