राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की स्थापना 1962 में की गई थी। एनसीडीसी ने महिलाओं को आगे बढ़ाने और उनको सशक्त करने के लिए पूरे देश में विभिन्न कार्यशालाओं का समय- समय पर आयोजन करता रहता हैं। एनसीडीसी और एनसीयूआई ने मिलकर “ महिला सहकारिताओं का सुदृढीकरण विषय पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में पूरे देश में आई महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एनसीयूआई के निदेशक श्री चंद्रपाल सिंह ने कहां कि एनसीयूआई द्रारा कई प्रोग्राम महिलाओं के लिए चलाए जा रहें हैं। हमारा काम महिलाओं को जागृत करना हैं। जिससे उनके परिवार की तो आर्थिक स्थिति तो अच्छी हो सकें। साथ में वह देश की आर्थिक स्थिती को भी मजबूत कर सकें।
उन्होंने कहा कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सहकारी क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हम समस्याओं को जानकर सरकार तक ले जानें की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा महिलाओं के क्षेत्र में लगभग 20,000 कार्पोरेटिव सोसायटी काम कर रही है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा की कार्यशाला महिलाओं की भागीदारी देखकर काफी खुशी हो रही है। कार्यशाला मे लगभग 250-300महिलाओं ने भाग लिया।
Share your comments