देश में मौजूदा दौर में पेट्रोल- डीजल और अन्य वाहन चलाने वाले ईंधनों की कीमत पहले से ही आसमान छू रही थी, ऐसे में मुंबई और इसके आस-पास के इलाके में सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. आपको बता दें कि सीएनजी के दामों में प्रति किलोग्राम पर चार रुपए किलो की बढ़ोत्तरी कर दी गई है.
वहीं पाइप वाली प्राकृतिक गैस (PNG) के दाम तीन रुपये प्रति यूनिट बढ़ाए गए हैं. हालांकि देशभर में अभी घरेलू एलपीजी और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. साथ ही आपको यह भी बता देना चाहते हैं कि अगर आप मुंबई में रहते तो यह खबर आपके लिए काफी चिंता में भी डालने वाली भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: तेल कंपनियों का है बुरा हाल, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ने से लग सकता है करोड़ों का चूना
गैस के दामों में आई है इतनी तेजी
महाराष्ट्र के महानगरों में गैस सप्लाई करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई में सीएनजी की खुदरा कीमतों में बढ़ोत्तरी करते हुए कहा है कि कंपनी बजार में गैस की अधिक मांग होने के कारण घरेलू गैस की कमी को पूरा करने के लिए विदेशी बाजार से गैस खरीद रही है, इसलिए मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी की कीमत चार रुपए बढ़ाकर 80 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत तीन रुपए पर यूनिट बढ़ाकर 48.50 रुपये की जा रही है.
गैस के दामों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये मैसेज
जानकारी के लिए आपको बता देना चाहते हैं कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि सीएनजी की कीमत डीजल से भी अधिक हो गई है, लेकिन यह सच नहीं है. असल में मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सीएनजी की कीमत चार रुपये बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो हो गई है, जबकि मुंबई में डीजल की कीमत आज भी 97.28 रुपए प्रति लीटर पर बनी हुई है.
Share your comments