भाजपा के सांसद नाना पटोले नें जहरीले कृषि रसायनों के कारण राज्य में हुए किसानों की मौत पर मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो ऊंट पर बैठकर बकरी हांकने का काम कर रहे हैं. भाजपा सांसद नाना पटोले ने राज्य सरकार पर यह तल्ख टिप्पणी की क्योंकि मुख्यमंत्री जहरीले रसायन से मरने वाले किसानों के परिवार वालों से मिलने नहीं पहुंचे.
यवतमाल में कीटनाशक से विषबाधा के कारण 40 किसानों की मृत्यु हुई थी. यह आंकड़े राज्य सरकार ने ही घोषित किये थे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यवतमाल जाकर परिस्थिति का जायजा नहीं लिया है. वे ड्राई पोर्ट का भूमिपूजन करने वर्धा गए लेकिन यवतमाल नहीं जा पाये. भाजपा सांसद ने कहा कि किसानों से मिलने के लिए उनके पास समय नहीं है, जबकि कर्जमाफी का लाभ किसानों को पूरी तरह से नहीं मिल पाया है.
- इमरान खान
Share your comments