1. Home
  2. ख़बरें

सरकार ने राज्य के पहले ‘सोलर विलेज’ का किया उद्घाटन, किसानों को मिलेगी फ्री बिजली

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के पहले ‘सोलर विलेज’ का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों को खेती-किसानी से संबंधित कार्य करने के लिए फ्री बिजली की सुविधा देगी.

लोकेश निरवाल
किसानों को मिलेगी फ्री बिजली, सांकेतिक तस्वीर
किसानों को मिलेगी फ्री बिजली, सांकेतिक तस्वीर

किसानों के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी आर्थिक रूप से मदद कर रही है. इसी क्रम में महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की मदद के लिए मुफ्त बिजली की सुविधा दे रही है. दरअसल, राज्य सरकार की यह सुविधा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत छोटे व सीमांत किसानों को दी जा रही है. बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के पहले ‘सोलर विलेज’ का उद्घाटन किया. यह सोलर विलेज महाराष्ट्र के सतारा जिले के पाटन तालुका में मन्याचीवाड़ी गांव में खोला गया है.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा-,  "सतारा जिले के पाटन तालुका में मन्याचीवाड़ी गांव महाराष्ट्र का पहला 'सोलर विलेज' बन गया है. राज्य सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने के लिए प्रतिबद्ध है."

राज्य में बिजली के बोझ होगा कम

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना/PM Surya Ghar: Free Electricity Scheme से किसानों व आम जनता पर बिजली बिल का बोझ कम हुआ है. किसानों के लिए सरकार की यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है. केंद्रीय सरकार की इस योजना के तहत देशभर में  करीब 1 करोड़ घरों की छत पर सोलर सिस्टम लगाए है. इसके अलावा सरकार ने एक करोड़ परिवारों को हर महीने करीब 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सुविधा/Free Electricity Facility भी उपलब्ध करवाई जाती है.

सोलर पंप सेट लगाने के लिए 90 से 95% सब्सिडी

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि राज्य सरकार किसानों को मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के तहत किसानों को सोलर पंप सेट लगाने के लिए 90 से 95% सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवाती है. साथ ही राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अगले डेढ़ साल के दौरान राज्य में सौर ऊर्जा के माध्यम से लगभग 12 हजार मेगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य है. ताकि राज्य के किसानों को दिन के समय जब किसानों के द्वारा खेती-किसानी के ज्यादातर कार्यों को किया जाता है इस दौरान मुफ्त में बिजली मिल सके.

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि सौर फार्म पंप योजना के अंतर्गत छोटे किसानों को 10 प्रतिशत राशि का भुगतान करके लगभग साढ़े सात हॉर्स पावर तक के पंप और सौर पैनल मिलेंगे.

English Summary: Chief Minister Eknath Shinde inaugurated Maharashtra first Solar Village farmers will get free electricity Published on: 20 August 2024, 02:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News