आज के समय में लोगों अब पेट्रोल-डीजल के वाहनों से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicle) चलाना पसंद करते हैं. क्योंकि यह पेट्रोल की तुलना में सस्ते पड़ते हैं. लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें भी होती हैं, जिन्हें आपका जानना बेहद जरूरी है. तो आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. ताकि आप लंबे समय तक अपने इलेक्ट्रिक वाहन को सुरक्षित चला सकें. अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन को चलाते हैं, तो इसमें सबसे अधिक ध्यान आपको चार्जिंग (charging) पर देना होता है. अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
कभी नहीं करना चाहिए फुल चार्ज
लोग यह सोचते हैं कि वह लंबी यात्रा करने जा रहे हैं और अपने इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी को फुल कर लेते हैं. तो यह सरासर गलत होता है. दरअसल, कभी भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी को फुल चार्ज नहीं करना चाहिए. आपको बस अपनी बैटरी को 80 या फिर ज्यादा से ज्यादा 90 प्रतिशत तक चार्ज करना चाहिए. देखा गया है कि बैटरी को लगातार चार्ज करना वो भी पूरी क्षमता के साथ तो ऐसे में बैटरी पर सबसे अधिक दबाव पड़ता है, जो बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है. कई बार इसी कारण से वाहन की बैटरी फट जाती है और EV-वाहन में आग लग जाती है.
पूरी तरह से डिस्चार्ज होना नुकसानदायक
अगर आप अपने वाहन की बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने पर चार्ज करते हैं, तो ऐसे में आप अपने वाहन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. बता दें कि बैटरी जल्दी खराब होने के कई मामले आते हैं जैसे- पूरी तरह से डिस्चार्ज (discharge) होने पर बैटरी को चार्ज करना बैटरी और वाहनों दोनों पर असर डालता है. आपको चार्जिंग हमेशा लगभग 20-30 प्रतिशत पर ही करनी चाहिए. जोकि सही होती है.
ये भी पढ़ेंः ई-वाहनों की खरीद पर कई राज्य सरकारें दे रही हैं सब्सिडी, जानें क्या है सब्सिडी पाने की शर्तें?
बैटरी को दें आराम
कुछ लोग इलेक्ट्रिक वाहनों से लंबी-लंबी यात्रा लगातार करते रहते हैं. जिससे की बैटरी को बिल्कुल भी आराम नहीं मिल पाता है. ये ही नहीं आप फिर बैटरी को तुरंत चार्जिंग पर भी लगा देते हैं. ऐसा करने पर बैटरी जल्दी खराब हो जाती है. वाहन को चार्जिंग लगाने से पहले उसे थोड़ा आराम दें कम से कम आपको 30 मिनट की कूलिंग अपने वाहन की बैटरी को देनी चाहिए.
Share your comments