नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एंटीए ने जेईई मेन 2022 की आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीखों को बढ़ा दिया है. अब जो उम्मीदवार जेईई मेन 2022 की परीक्षा में बैठने वाले हैं, उनके लिए यह खबर बहुत ख़ास है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इस बात की जानकारी उनकी ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर दी गयी है. जिसमें परीक्षाओं की तारीखों को लेकर जो बदलाव हुए हैं उनका उल्लेख किया है.
जेईई मेन 2022 की परीक्षा तारीख (JEE Main 2022 Exam Date)
जेईई मेन 2022 के पहले सत्र की परीक्षा 21, 24, 25, 29 अप्रैल एवं 1 और 4 मई 2022 को आयोजित होने वाली थी, जिनको आगे बढ़ा दिया गया है. बता दें कि यह परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून 2022 को आयोजित की जायेंगी. इसके आलवा जेईई मेन 2022 के दूसरे सत्र की परीक्षा की तारीखों को भी आगे बढ़ा दिया गया है. एनटीए द्वारा दुसरे सेशन की परीक्षा 21, 24, 25, 29 अप्रैल एवं 1 और 4 मई 2022 को आयोजित होने वाली थी, वे अब 21. 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएँगी.
जेईई मेन 2022 रजिस्ट्रेशन की तारीख (JEE Main 2022 Registration Date)
एनटीएएंटी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षाओं में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. इसके अलावा जेईई मेन 2022 के दूसरे सत्र की परीक्षाओं में बैठने के लिए उम्मीदवारों को अभी इंतजार करना होगा. इसके लिए अभी ऑनलाइन अप्लिकेशन फॉर्म नहीं निकले हैं.
इसे पढ़ें - UPSC 2022: जानें यूपीएससी परीक्षा की तारीख, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी
जेईई मेन 2022 परीक्षा की समस्त जानकारी (All Information About JEE Main 2022 exam)
एनटीए ने उम्मीदवारों के लिए यह सूचना जारी की है कि यदि आपको जेईई मेन 2022 की परीक्षाओं से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है, तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in and nta.ac.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जेईई मेन 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Jee Main 2022 Registration Process)
-
जेईई मेन 2022 की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
-
इसके बाद उम्मीदवार के सामने होम पेज खुल जायेगा, जिसमें उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन फॉर जेईई मेन पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमें आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
सभी मांगी गयी डिटेल्स भरें अपना रजिस्ट्रेशन करें और अपना पासवर्ड सेट करें.
-
अब उम्मीदवार सभी जरुरी दस्तावेज को अपलोड करें
-
इसके बाद फीस जमा करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
-
इसक तरह से आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Share your comments