1. Home
  2. ख़बरें

चंडीगढ़ में जेबीटी टीचर पद के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

चंडीगढ़ में टीचर की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक है.

रवींद्र यादव
Chandigarh Teacher Recruitment
Chandigarh Teacher Recruitment

Chandigarh Teacher Recruitment 2023: अगर आप शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है. चंडीगढ़ के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन ने अध्यापक के पदों की भर्ती के लिए जूनियर बेसिक टीचर्स (JBT) की भर्तियां निकाली है. डिपार्टमेंट ने इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी चंडीगढ़ एजुकेशन डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर के ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की तिथि (Date of application)

चंडीगढ़ एजुकेशन डिपार्टमेंट ने अध्यापक पद के इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी है. इसके लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 तक रखी गई है.

पदों की संख्या(Number of posts)

चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, शिक्षक की कुल विभिन्न पदों के लिए 293 रिक्तियां निकाली गई हैं. इसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 149 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 56 पद, एससी वर्ग के लिए 59 पद और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 29 पद रिक्त हैं.

योग्यता(Qualification)

इन रिक्त पदों में भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी का टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट भी पास किया होना जरुरी है. इसके साथ ही अभ्यर्थी का डीएलएड या बीएड में भी उत्तीर्ण होना जरुरी है.

 आयु सीमा(Age Limit)

इस टीचर भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 37 वर्ष रखी गई है. इसमें आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में विभाग के नियमानुसार छूट प्रदान की गई है. आपको बता दें, इस आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार ही की जाएगी.

चयन प्रक्रिया(Selection Process)

अभ्यर्थी को इस भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा देना होगा. इस परीक्षा में सभी ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न होगें और कुल प्रश्नों की कुल संख्या 150 होगी. विभाग ने प्रत्येक सही प्रश्न के जवाब के लिए 1 अंक निर्धारित हैं. इस परीक्षा का कुल समय 2:30 घंटा होगा. यह ध्यान दें कि लिखित परीक्षा के बाद कोई भी इंटरव्यू राउंड नहीं होगा.

English Summary: Chandigarh Teacher Recruitment 2023, Recruitment process Published on: 14 August 2023, 03:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News